Mac पर बैटरी विजेट जोड़ें

अपने कनेक्टेड Beats का स्टेटस देखने के लिए Mac पर बैटरी विजेट का उपयोग करें।

  1. अपने Mac पर, वॉलपेपर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर विजेट संपादित करें चुनें।

  2. विजेट गैलरी साइडबार में बैटरी पर क्लिक करें, पॉइंटर को अपने मनचाहे विकल्प पर रखें, फिर निम्न में से कोई एक कार्य करें :

    • विजेट को डेस्कटॉप पर ऑटोमैटिकली रखें : विजेट पर क्लिक करें (या विजेट के जोड़ें बटन पर क्लिक करें)।

    • विजेट को डेस्कटॉप पर मैनुअली रखें : विजेट को डेस्कटॉप पर कहीं भी ड्रैग करें।

    नए विजेट का स्थान बदलने के लिए उसे डेस्कटॉप पर किसी अन्य स्थान पर ड्रैग करें। यदि आप निर्णय लेते हैं कि आपको नया विजेट नहीं चाहिए, तो उसके “हटाएँ” बटन पर क्लिक करें।