Mac पर मेनू बार में Beats आइकॉन जोड़ें

यदि आपके Beats आपके Mac से कनेक्ट होने पर मेनू बार में Beats आइकॉन दिखाई नहीं देता है, तो Apple मेनू  > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें। ध्वनि के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर मेनू बार में हमेशा दिखाएँ चुनें।