Beats को खोज मोड में रखें

  • Beats Fit Pro, Beats Studio Buds +, Powerbeats Fit या Powerbeats Pro 2: इयरबड्स को केस में रखें। केस को खुला रखते हुए सिस्टम बटन दबाए रखें।

  • Beats Flex: दाईं ओर कंट्रोल मॉड्यूल पर पावर बटन दबाए रखें।

  • Beats Solo 4: दाएँ इयरकप पर पावर बटन को दबाए रखें।

  • Beats Solo Buds: इयरबड्स को केस में रखें। केस को खुला रखते हुए, किसी भी इयरबड पर “b” लोगो के ऊपर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि कोई टोन दोहराई न जाए।

  • Beats Studio Pro: दाएँ इयरकप पर सिस्टम बटन दबाए रखें।

  • Beats Pill: पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक टोन दोहराई न जाए।

    जब आपके Beats पर लाइट चमकती है (या कोई टोन बजती है), तो इसका मतलब है कि वे पेयर होने के लिए तैयार हैं।