कंट्रोल सेंटर में हियरिंग जोड़ें

  1. कंट्रोल सेंटर खोलें :

    • iPhone पर Face ID के साथ : स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने से नीचे स्वाइप करें।

    • iPhone पर होम बटन के साथ : स्क्रीन के निचले किनारे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।

  2. स्क्रीन को टच और होल्ड करें, फिर सबसे नीचे “कंट्रोल जोड़ें” पर टैप करें।

  3. हियरिंग ऐक्सेसिबिलिटी तक नीचे स्क्रोल करें, फिर हियरिंग डिवाइस बटन पर टैप करें।