iPhone या iPad पर बैटरी विजेट जोड़ें
अपने कनेक्टेड Beats का स्टेटस देखने के लिए iPhone या iPad पर बैटरी विजेट का उपयोग करें।
iPhone या iPad पर, होम स्क्रीन पर जाएँ जहाँ आप विजेट जोड़ना चाहते हैं, फिर होम स्क्रीन बैकग्राउंड को तब तक टच करके रखें जब तक कि ऐप्स हिलना शुरू न हो जाएँ।
स्क्रीन के शीर्ष पर संपादित करें पर टैप करें, फिर विजेट गैलरी खोलने के लिए विजेट जोड़ें पर टैप करें।
स्क्रोल करें या बैटरी खोजें, इसे टैप करें, फिर आकार विकल्पों के माध्यम से स्वाइप करें।
जब आपको मनचाहे विकल्प दिखाई दे, तो विजेट जोड़ें पर टैप करें।
जब ऐप्स घूम ही रहे हों, तो विजेट को स्क्रीन पर वहाँ ले जाएँ जहाँ आप इसे चाहते हैं, फिर पूर्ण पर टैप करें।