इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर Automator में अतिरिक्त ऐक्शन जोड़ें
“लाइब्रेरी” की सैकड़ों क्रियाओं के अतिरिक्त, डेवलपर ने इंटरनेट पर बहुत सी पूर्ण क्रियाएँ पोस्ट की हैं। जब आपको ऐसी नई क्रियाएँ मिल जाएँ, जिनका आप उपयोग करना चाहते हैं, तो आप उन्हें Automator में इंपोर्ट कर सकते हैं और अपने वर्कफ़्लो में उनका उपयोग कर सकते हैं।
उस क्रिया या उन क्रियाओं की कॉपी करें जिन्हें आप अपने Mac से जोड़ना चाहते हैं।
Automator खोलें
इंपोर्ट
क्रिया निर्दिष्ट करें, उसे चुनें, फिर इंपोर्ट करें पर क्लिक करें।
आप .action फ़ाइल पर ही डबल-क्लिक करके इसे खोल सकते हैं और Automator में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Automator छोड़ें, फिर इसे दुबारा खोलें।
नई क्रिया लाइब्रेरी से उपलब्ध होनी चाहिए।
इसे भी देखेंMac पर Automator में वर्कफ़्लो बनाएँ