यदि Mac पर ऑडियो MIDI सेटअप में आपके ऑडियो ऐप्स काम करना बंद कर दें
यदि आपने तृतीय-पक्ष ऑडियो ड्राइवर इंस्टॉल किया है और आपके ऑडियो ऐप ने काम करना बंद कर दिया है, तो हो सकता है कि तृतीय-पक्ष ड्राइवर macOS में मानक ऑडियो ड्राइवर का उपयोग करने वाले अन्य ऐप के साथ अनुकूल न हो।
मेरे लिए ऑडियो MIDI सेटअप खोलें
सुनिश्चित करें कि तृतीय-पक्ष ऑडियो ड्राइवर ठीक से काम कर रहा है।
विनिर्माता की वेबसाइट से नवीनतम ऑडियो ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
यदि तृतीय-पक्ष ड्राइवर अनुकूल नहीं हैं और अनुकूल ड्राइवर विनिर्माता के पास उपलब्ध नहीं है, तो आपको मानक macOS ऑडियो ड्राइवर का उपयोग करना पड़ सकता है।
macOS ऑडियो ड्राइवर का उपयोग करें
अपने Mac पर ऑडियो MIDI सेटअप ऐप में, ऑडियो डिवाइस विंडो में ऑडियो डिवाइस की सूची में बिल्टइन आउटपुट चुनें।
साइ़डबार के नीचे, चयनित डिवाइस कॉन्फ़िगर करें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “ध्वनि आउटपुट के लिए इस डिवाइस का उपयोग करें” चुनें।
नुस्ख़ा : “चयनित डिवाइस कॉन्फ़िगर करें” के विकल्पों को तेज़ी से ऐक्सेस करने के लिए आप डिवाइस सूची में डिवाइस पर कंट्रोल-क्लिक भी कर सकते हैं।