Mac के AirPort यूटिलिटी का परिचय
AirPort यूटिलिटी का परिचय
AirPort Express, AirPort Extreme और AirPort Time Capsule सहित वायरलेस नेटवर्क और AirPort बेस स्टेशन सेटअप करने और प्रबंधित करने के लिए अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी का उपयोग करें। अपना नेटवर्क सेट अप करने के बाद, आप बेस स्टेशन और नेटवर्क सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं और उन्नत फ़ीचर को प्रबंधित कर सकते हैं जैसे सुरक्षा मोड, वायरलेस चैनल और IPv6 कॉन्फ़िगरेशन। आप अपने नेटवर्क की निगरानी के लिए अपने iPhone, iPad या iPod touch पर AirPort यूटिलिटी का उपयोग भी कर सकते हैं।
नेटवर्क का परिचय
बहुत से घरों और कार्यालयों में बस एक साधारण नेटवर्क की ज़रूरत होती है जिसमें एकल बेस स्टेशन और वैकल्पिक प्रिंटर होते हैं। नीचे दिए गए उदाहरण में मॉडम से कनेक्टेड और वायरलेस प्रिंटर सहित अनेक डिवाइस का प्रासारण करता हुआ एक AirPort Extreme बेस स्टेशन दिखाया गया है।
आप एक या अधिक बेस स्टेशन जोड़कर अपने नेटवर्क की रेंज बढ़ा सकते हैं। आप अपने नेटवर्क पर USB हार्ड डिस्क भी शेयर कर सकते हैं या यदि आप AirPort Express का उपयोग करते हैं, तो आप AirPlay की मदद से संगीत स्ट्रीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए उदाहरण में विभिन्न डिवाइस को प्रसारण करता हुआ AirPort Extreme और AirPort Express से बना एक विस्तारित नेटवर्क दिखाया गया है।
आप AirPort यूटिलिटी की मदद से बड़ा और अधिक जटिल नेटवर्क भी बना सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं, जैसे Radius सर्वर वाला WPA एंटरप्राइज़ नेटवर्क।