Mac पर App Store में वॉल्यूम ख़रीदारी का परिचय
App Store से ऐप्स ख़रीदने और वितरित करने के लिए आपका संगठन Apple Business Manager या Apple School Manager में खाता सेटअप कर सकता है। उदाहरण के लिए, आप ऐडमिनिस्ट्रेटर या शिक्षकों के लिए ऐप्स का एक सेट और बिक्री सहयोगियों या विद्यार्थियों के लिए दूसरा सेट उपलब्ध करा सकते हैं। अपने संगठन के खाते से ऐप्स प्राप्त करने के लिए सूचना या ईमेल के रूप में भेजा गया आमंत्रण स्वीकार करें। आपके जुड़ने के बाद “ख़रीदे हुए” सूची में वे ऐप्स शामिल होते हैं जिन्हें आपके संगठन ने ख़रीदा है और जो आपके प्रबंधित Apple खाते को असाइन किए गए हैं। यदि आपका डिवाइस मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) में नामांकित है और आपके डिवाइस का सीरियल नंबर Apple Business Manager या Apple School Manager खाते में दिखाई देता है, तो आपके डिवाइस पर ऐप्स सीधे असाइन किए जा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Apple Business Manager यूज़र गाइड या Apple School Manager यूज़र गाइड देखें।