खरीदे गए ऐप्स इंस्टॉल और पुनः-इंस्टॉल करें
अपनी Apple ID के ज़रिए खरीदे गए या अपने नए Mac कंप्यूटर के साथ मिले ऐप्स को इंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल करने के कई तरीके हैं।
नोट : App Store में सभी खरीदे गए ऐप्स “खरीदे गए” के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। आपकी सभी ख़रीदारियाँ आपके Apple ID खाते से जुड़ी होती हैं और यह दूसरे Apple ID खाते में हस्तांतरित नहीं हो सकती हैं। यदि आप अपने iPad, iPhone, या अन्य Mac पर खरीद करते हैं, तो उसी Apple ID का इस्तेमाल करते हुए हमेशा साइन इन करें ताकि इस Mac पर अपनी सभी ख़रीदारियों को देख सकें और उपलब्ध अपडेट को डाउनलोड कर सकें।
वे ऐप्स इंस्टॉल करें जिन्हें आपने किसी अन्य कंप्यूटर पर खरीदे हैं।
आप अपनी Apple ID के ज़रिए खरीदे गए किसी भी ऐप को अन्य Mac कंप्युटरों पर इंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
“खरीदे गए” पर क्लिक करें और फिर “इंस्टॉल करें” पर क्लिक करें।
वे ऐप्स स्वचालित रूप से डाउनलोड करें जिन्हें आपने किसी अन्य कंप्यूटर पर खरीदे हैं।
App Store > प्राथमिकताएँ चुनें, फिर “अन्य Macs पर खरीदे गए ऐप्स स्वतः रूप से डाउनलोड करें”।
ऐप्स पुनः-इंस्टॉल करें
यदि आपने ऐसा ऐप अनइंस्टॉल या डिलीट किया जो App Store से खरीदा गया है, तो आप इसे दुबारा इंस्टॉल कर सकते हैं।
“खरीदे गए” पर क्लिक करें, अपना मनचाहा ऐप खोजें और फिर “इंस्टॉल करें” पर क्लिक करें।
अपने खाते में पहले से इंस्टॉल किए ऐप्स जोड़ें
यदि आपके Mac में पहले से इंस्टॉल किए ऐप्स हैं, जैसे कि GarageBand, iMovie, और तस्वीरें, तो आप उन्हें अपने खाते में जोड़ सकते हैं।
निम्न में से एक कार्य करें :
“खरीदा गया” क्षेत्र से अपडेट करें : “खरीदा गया” पर क्लिक करें, स्वीकार करें पर क्लिक करें, फिर उस खाते के लिए Apple ID की मदद से साइन इन करें जिसमें आप ऐप्स जोड़ना चाहते हैं।
चुनिंदा, शीर्ष सारिणियाँ या श्रेणी क्षेत्र से अपडेट करें : चुनिंदा, शीर्ष सारिणियाँ, या श्रेणी क्षेत्र में ऐप निर्दिष्ट करें, फिर स्वीकार करें पर क्लिक करें।
पहले से इंस्टॉल किए ऐप्स आपके खाते में जोड़े जाने के बाद, वे आपके खरीदे गए बाकी ऐप्स के साथ सूचीबद्ध होते हैं। यदि आप ऐप्स बाद में डिलीट करते हैं, तो आप उन्हें ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार पुनः इंस्टॉल कर सकते हैं।
ऐप सबस्क्रिप्शन प्रबंधित करें
App Store में खरीदे गए ऐप सबस्क्रिप्शन के लिए आप नवीकरण सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
स्टोर > मेरा खाता देखें चुनें, साइन इन करें, फिर प्रबंधित करें पर क्लिक करें (सबस्क्रिप्शन के बगल में)।
यदि ऐप का स्वचालित नवीकरण सेट किया हुआ है तो इनमें से कोई एक करें :
अपनी नवीकरण अवधि बदलें : नवीकरण विकल्प सूची में कोई सेटिंग चुनें।
स्वचालित नवीकरण बंद करें : सबस्क्रिप्शन रद्द करें पर क्लिक करें।
आप इंटरनेट से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या डिस्क से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। निर्देश के लिए ऐप्स इंस्टॉल, अपडेट, और अनइंस्टॉल करें देखें।