Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर में CPU ऐक्टिविटी देखें
अधिकतर समय, आपके Mac पर प्रोसेसर अपने प्रोसेसिंग क्षमता का केवल प्रतिशत ही उपयोग करता है। जब आप ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए गहन गणना की आवश्यकता होती है, तो प्रोसेसर अपनी अधिक क्षमता का उपयोग करता है। अपने Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर में CPU ऐक्टिविटी देखें।
Dock में देखना सक्रिय करने के लिए दृश्य > Dock आइकॉन चुनें और CPU दिखाएँ विकल्प चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं।
मेरे लिए ऐक्टिविटी मॉनिटर खोलें
अपने Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर ऐप में, निम्नांकित में से कोई काम करें :
समय के साथ प्रोसेस की ऐक्टिविटी देखने के लिए, CPU पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)। ये प्रतिशत ऐक्टिविटी मॉनिटर के निचले भाग में प्रकट होते हैं।
सिस्टम : macOS से संबंधित प्रक्रियाओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही CPU क्षमता का प्रतिशत।
यूज़र : आपके खोले गए ऐप या उन ऐप द्वारा खोले गयी प्रक्रियाओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही CPU क्षमता का प्रतिशत।
निष्क्रिय : CPU क्षमता का वह प्रतिशत जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
वर्तमान प्रोसेसर ऐक्टिविटी देखने के लिए विंडो > CPU उपयोग चुनें।
हालिया प्रोसेसर ऐक्टिविटी देखने के लिए विंडो > CPU हिस्ट्री चुनें।
स्तंभ प्रदर्शित करने के लिए, दृश्य > स्तंभ चुनें, फिर वह स्तंभ चुनें जिसे आप दिखाना चाहते हैं।