इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर में सिस्टम डायग्नॉस्टिक रन करें
“ऐक्टिविटी मॉनिटर” आपके Mac की स्थिति के बारे में सिस्टम डाइग्नॉस्टिक रिपोर्ट में सूचना संग्रहित कर सकता है। सिस्टम डाइग्नॉस्टिक रिपोर्ट को आप सहेज सकते हैं और इसे Apple सहायता को भेज सकते हैं।
मेरे लिए ऐक्टिविटी मॉनिटर खोलें
अपने Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर ऐप में
पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई चुनें :
नमूना प्रोसेस : 3 सेकंड की समय अवधि में चयनित प्रोसेस पर एक रिपोर्ट बनाएँ।
Spindump: ऐसे निष्क्रिय ऐप्स के लिए एक रिपोर्ट बनाएँ जिन्हें बलपूर्वक छोड़ें सुविधा का उपयोग करके बंद किया गया था।
सिस्टम निदान: अपने Mac के विभिन्न लॉग के आधार पर एक रिपोर्ट बनाएँ।
Spotlight निदान: अपने Mac पर चालू सभी प्रोसेस के विभिन्न लॉग के आधार पर एक रिपोर्ट बनाएँ।