Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर में मेमरी उपयोग देखें
आप अपने Mac पर इस्तेमाल हो रही सिस्टम मेमोरी की मात्रा देख सकते हैं।
मेरे लिए ऐक्टिविटी मॉनिटर खोलें
निम्नलिखित देखने के लिए, अपने Mac पर ऐक्टिविटी मॉनिटर ऐप  में, विंडो के निचले भाग में मेमोरी पर क्लिक करें :
- मेमोरी प्रेशर : ग्राफ़िक रूप से दर्शाता है कि आपका मेमोरी आपकी प्रोसेसिंग ज़रूरतों को कितनी दक्षता से पूरा कर रहा है। - मेमोरी प्रेशर का निर्धारण ख़ाली मेमोरी की मात्रा, स्वैप दर, वायर्ड मेमोरी और फ़ाइल कैश्ड मेमोरी द्वारा किया जाता है। 
- फ़िज़िकल मेमोरी : इंस्टॉल किए हुए RAM की मात्रा। 
- प्रयुक्त मेमोरी : RAM की उपयोग की जा रही मात्रा दाईं ओर आप देख सकते हैं कि मेमोरी कहाँ पर उपयोग की जा रही है। - ऐप मेमोरी : ऐप्स के लिए उपयोग की जा रही मेमोरी की मात्रा। 
- वायर्ड मेमोरी : सिस्टम को चलाने के लिए आवश्यक मेमोरी की मात्रा। यह मेमोरी कैश नहीं की जा सकती है और उसे RAM में ही रहना चाहिए, ताकि वह दूसरे ऐप्स के लिए उपलब्ध न हो। 
- कंप्रेस किया गया : अधिक RAM को उपलब्ध कराने के लिए कंप्रेस की गई मेमोरी की मात्रा। - जब आपका कंप्यूटर अधिकतम मेमोरी क्षमता की सीमा तक पहुँचता है, तो मेमोरी में मौजूद निष्क्रिय ऐप कंप्रेस हो जाते हैं, जिससे सक्रिय ऐप के लिए अधिक मेमोरी उपलब्ध हो जाती है। कंप्रेस मेमोरी स्तंभ को चुनें, फिर प्रत्येक ऐप के “कंप्रेस किए गए VM” स्तंभ को देखकर उस ऐप के लिए कंप्रेस की जा रही मेमोरी की मात्रा देखें। 
 
- कैश्ड फ़ाइल : प्रदर्शन बेहतर करने के लिए सिस्टम द्वारा अप्रयुक्त मेमोरी में कैश की फ़ाइलों का आकार। - जब तक मेमोरी को अधिलेखित नहीं किया जाता है, तब तक वह कैश बनी रहती है, ताकि जब आप ऐप को फिर से खोलें, तो इससे प्रदर्शन बेहतर हो सके। 
- प्रयुक्त स्वैप : अप्रयुक्त फ़ाइल को RAM से अदल-बदल करने के लिए आपके स्टार्टअप डिस्क पर उपयोग किए जा रहे स्थान की मात्रा।