Mac पर लॉगइन विंडो में ऐक्सेसिबिलिटी विकल्पों को चालू करें
अपने Mac में लॉगइन करना आसान बनाने के लिए आप लॉगइन विंडो में निश्चित ऐक्सेसिबिलिटी विकल्पों को चालू कर सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में लॉक स्क्रीन पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर ऐक्सेसिबिलिटी विकल्प पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
ऐक्सेसिबिलिटी विकल्प चालू करें—जैसे कि VoiceOver या ज़ूम—जिन्हें आप लॉगइन विंडो में सक्षम करना चाहते हैं। आपके लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर नाम और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक हो सकता है।
आप जो विकल्प चालू करते हैं, वे आपके Mac के सभी प्रयोक्ताओं के लिए लॉगिन विंडो में सक्षम हो जाते हैं।
यदि आप ऐक्सेसिबिलिटी कीबोर्ड या स्विच नियंत्रण विकल्प चुनते हैं, तो आपका मौजूदा कीबोर्ड या स्विच सेटिंग्ज़ सभी यूज़र के लिए लॉगइन विंडो पर लागू की जाती हैं (जब तक कि अन्य यूज़र अपनी ऐक्सेसिबिलिटी विकल्प सेटिंग्ज़ में विकल्पों को बंद या चालू न कर दे)।
पूर्ण पर क्लिक करें।
कोई भी व्यक्ति जो आपके Mac में लॉग इन करता है, वह ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पैनल प्रदर्शित करने के लिए ऑप्शन-कमांड-F5 दबाकर (या अपने Mac या Magic Keyboard में Touch ID होने पर Touch ID को तेज़ी से तीन बार दबाकर) विकल्पों को लॉगइन विंडो में चालू या बंद कर सकता है।
Mac पर यदि आप किसी विकल्प का इस्तेमाल लॉगइन विंडो में करते हैं और आप इस पर काम करते समय भी इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो आप ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ में विकल्प चालू कर सकते हैं। अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)