अपने iPhone और iPad पर स्टोरेज देखने का तरीका

iOS और iPadOS आपके डिवाइस के स्टोरेज की निगरानी करते हैं। वे यह पता लगाते हैं कि हर ऐप्लिकेशन कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है। सेटिंग, Finder, Apple Devices ऐप्लिकेशन या iTunes में स्टोरेज देखा जा सकता है।

iOS और iPadOS के स्टोरेज को ऑप्टिमाइज़ करना

जब आपके डिवाइस में कम स्टोरेज बचा होता है, तब स्टोरेज खाली करने के लिए उन आइटम को हटा दिया जाता है जिन्हें फिर से डाउनलोड किया जा सकता है या जिनकी ज़रूरत नहीं है। जैसे, इस्तेमाल नहीं किए जा रहे ऐप्लिकेशन और अस्थायी फ़ाइलें।

अपने डिवाइस का स्टोरेज देखना

  1. सेटिंग > सामान्य > [डिवाइस] स्टोरेज पर जाएँ। यहाँ आपको सुझाव, ऐप्लिकेशन की सूची और यह जानकारी मिलेगी कि कौन-सा ऐप्लिकेशन कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है।

    iPhone के स्टोरेज की सेटिंग में, इस्तेमाल नहीं किए जा रहे ऐप्लिकेशन हटाने का सुझाव।
  2. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कि कोई ऐप्लिकेशन कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है, उसके नाम पर टैप करें। ऐसा हो सकता है कि कैश मेमोरी में सेव किए गए डेटा और अस्थायी डेटा को स्टोरेज का इस्तेमाल करने वाले आइटम के तौर पर न गिना जाए।

ज़्यादा जानकारी वाले व्यू में ये काम किए जा सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन को हटाना। ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किया जा रहा स्टोरेज खाली हो जाता है। हालाँकि, उसमें मौजूद दस्तावेज़ और डेटा सेव रहता है।

  • ऐप्लिकेशन को मिटाना। ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन और उससे जुड़ा डेटा मिट जाएगा।

  • ऐसा हो सकता है कि आप ऐप्लिकेशन में मौजूद कुछ दस्तावेज़ और डेटा मिटा पाएँ। यह इस पर निर्भर करता है कि ऐप्लिकेशन किस तरह का है।

अगर आपके डिवाइस पर "स्टोरेज करीब-करीब भर गया है" चेतावनी दिखती है, तो स्टोरेज खाली करने के सुझाव देखें या वीडियो और ऐप्लिकेशन जैसा कुछ कॉन्टेंट हटाएँ।

कॉन्टेंट को कैटगरी में बाँटना

नीचे बताया गया है कि आपके डिवाइस पर किस तरह का कॉन्टेंट मौजूद है और उसमें क्या-क्या शामिल है:

  • ऐप्लिकेशन: इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन और उनका कॉन्टेंट, Files ऐप्लिकेशन में "On My iPhone/iPad/iPod touch" डायरेक्ट्री में सेव किया गया कॉन्टेंट और Safari से डाउनलोड किए गए आइटम।

  • फ़ोटो और वीडियो: Photos ऐप्लिकेशन में सेव की गई फ़ोटो और वीडियो।

  • मीडिया: संगीत, वीडियो, पॉडकास्ट, रिंगटोन, आर्टवर्क और वॉइस मेमो।

  • मेल: ईमेल और उनके अटैचमेंट।

  • Apple Books: Books ऐप्लिकेशन में मौजूद किताबें और PDF फ़ाइलें।

  • मैसेज: मैसेज और उनके अटैचमेंट।

  • iCloud Drive: iCloud Drive का वह कॉन्टेंट जो आपने डाउनलोड करके अपने डिवाइस पर सेव किया हुआ है।1

  • अन्य: हटाई न जा सकने वाली मोबाइल ऐसेट। जैसे, Siri में इस्तेमाल की जा रही आवाज़ें, फ़ॉन्ट, शब्दकोष, हटाए न जा सकने वाले लॉग और कैश मेमोरी, Spotlight इंडेक्स, और Keychain और CloudKit डेटाबेस जैसा सिस्टम डेटा।2

  • सिस्टम: ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जा रहा स्टोरेज। यह आपके डिवाइस और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

स्टोरेज भर जाने पर, उसे ऑप्टिमाइज़ करने के लिए सुझावों का इस्तेमाल करना

सेटिंग के स्टोरेज सेक्शन में, आपको स्टोरेज को ऑप्टिमाइज़ करने के सुझाव दिख सकते हैं। नीचे स्टोरेज को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका बताया गया है:

  1. अपने डिवाइस पर सुझाव देखने के लिए, 'सभी दिखाएँ' पर टैप करें।

  2. हर सुझाव का ब्यौरा पढ़ें और फिर उसे चालू करने के लिए, 'चालू करें' पर टैप करें। इसके अलावा, मिटाए जा सकने वाले कॉन्टेंट देखने के लिए, सुझाव पर टैप करें।

अपने iOS डिवाइस पर स्टोरेज देखने के लिए Finder, Apple Devices ऐप्लिकेशन या iTunes का इस्तेमाल करना

  1. अपने Mac डिवाइस पर Finder पर स्विच करें या अपने PC पर Apple Devices ऐप्लिकेशन खोलें। अगर आपके PC पर Apple Devices ऐप्लिकेशन नहीं है या आपके Mac डिवाइस पर macOS Mojave या इसके पहले का कोई वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो iTunes खोलें। पता लगाएँ कि आपका Mac डिवाइस कौन-सा macOS इस्तेमाल कर रहा है

  2. अपने डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

  3. Finder विंडो या Apple Devices ऐप्लिकेशन के साइडबार में अपने डिवाइस को चुनें। अगर iTunes का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो iTunes विंडो के सबसे ऊपर बाएँ कोने में अपने डिवाइस को चुनें। आपको एक बार दिखेगा, जिसमें कॉन्टेंट का टाइप और यह जानकारी दी गई होगी कि आपका कॉन्टेंट कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है।

  4. अपने माउस को बार के ऊपर ले जाएँ। इससे आपको पता चलेगा कि किस टाइप का कॉन्टेंट कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है।

    Finder में स्टोरेज की एक कैटगरी पर मौजूद कर्सर।

कॉन्टेंट को कैटगरी में बाँटना

नीचे बताया गया है कि आपके डिवाइस पर किस तरह का कॉन्टेंट मौजूद है और उसमें क्या-क्या शामिल है:

  • ऑडियो: गाने, ऑडियो पॉडकास्ट, ऑडियोबुक, वॉइस मेमो और रिंगटोन।

  • वीडियो: फ़िल्में, संगीत के वीडियो और TV शो।

  • फ़ोटो: आपकी Photo Library, Camera Roll और Photo Stream में मौजूद कॉन्टेंट।

  • ऐप्लिकेशन: इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन। 'दस्तावेज़ और डेटा' कैटगरी में इन ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट की जानकारी दी गई है।

  • किताबें: iBooks की किताबें, ऑडियोबुक और PDF फ़ाइलें।

  • दस्तावेज़ और डेटा: Safari में मौजूद ऑफ़लाइन रीडिंग लिस्ट, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन में सेव की गई फ़ाइलें, और ऐप्लिकेशन में मौजूद कॉन्टेंट, जैसे कि संपर्क, कैलेंडर, मैसेज, और ईमेल और उनके अटैचमेंट।

  • अन्य: सेटिंग, Siri में इस्तेमाल की जा रही आवाज़ें, सिस्टम डेटा और कैश मेमोरी में सेव की गई फ़ाइलें।

  • सिंक किया गया कॉन्टेंट: Finder विंडो में 'सिंक करें' पर क्लिक करके, अपने कंप्यूटर से सिंक किया गया मीडिया कॉन्टेंट।3

कैश मेमोरी में सेव की गई उन फ़ाइलों के बारे में जानकारी जिन्हें 'अन्य' कैटगरी के स्टोरेज में दिखाया जाता है

Finder, Apple Devices ऐप्लिकेशन और iTunes में, कैश मेमोरी में सेव किए गए संगीत, वीडियो और फ़ोटो को "अन्य" कैटगरी के स्टोरेज के तौर पर दिखाया जाता है। किसी कॉन्टेंट को स्ट्रीम करने या देखने पर आपका सिस्टम ये फ़ाइलें बना देता है, ताकि अगली बार आप इस कॉन्टेंट को जल्दी ऐक्सेस कर सकें। जब आपको ज़्यादा स्टोरेज की ज़रूरत होती है, तब आपका डिवाइस इन फ़ाइलों को हटा देता है।

अगर आपके डिवाइस के स्टोरेज और Finder, Apple Devices ऐप्लिकेशन या iTunes पर दिखने वाले स्टोरेज में अंतर है

Finder, Apple Devices ऐप्लिकेशन, और iTunes में, कैश मेमोरी में सेव की गई फ़ाइलों को 'अन्य' कैटगरी के स्टोरेज के तौर पर दिखाया जाता है, इसलिए संगीत या वीडियो सेव करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्टोरेज में अंतर हो सकता है। अपने डिवाइस पर स्टोरेज के इस्तेमाल के आँकड़े देखने के लिए, सेटिंग > सामान्य > [डिवाइस] स्टोरेज पर जाएँ।

अगर आपको अपने डिवाइस से उन फ़ाइलों को मिटाना है जो कैश मेमोरी में सेव की गई हैं

स्टोरेज खाली करने के लिए, आपका डिवाइस अस्थायी फ़ाइलों और उन फ़ाइलों को अपने-आप हटा देता है जो कैश मेमोरी में सेव की गई हैं।

1. iCloud में मौजूद कॉन्टेंट अपने-आप नहीं मिटता है।

2. सिस्टम, कैश मेमोरी में सेव की गई फ़ाइलों को नहीं मिटा सकता।

3. अपने iPhone का इस्तेमाल करके, सिंक किए गए कॉन्टेंट वाले फ़ोल्डर में मौजूद डेटा नहीं हटाया जा सकता। यह डेटा हटाने के लिए, Finder पर स्विच करें या Apple Devices ऐप्लिकेशन या iTunes खोलें। इसके बाद, डेटा से 'चुने हुए का निशान' हटाएँ और 'सिंक करें' पर क्लिक करें।

Apple द्वारा निर्मित नहीं किए गए उत्पादों या Apple द्वारा नियंत्रित या जाँची नहीं गईं स्वतंत्र वेबसाइट की जानकारी, अनुशंसा या अनुमोदन के बिना प्रदान की जाती है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट या उत्पादों के चयन,कार्यप्रदर्शन या उपयोग को लेकर कोई जवाबदेही नहीं मानता है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट की सत्यता और विश्वसनीयता के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए,विक्रेता से संपर्क करें

प्रकाशित तारीख: