iPhone की बैटरी और उसकी परफ़ॉर्मेंस
जानें कि iPhone की बैटरी से उसकी परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ता है।
iPhone को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। यह सिर्फ़ बेहतर टेक्नोलॉजी और आधुनिक इंजीनियरिंग की मदद से ही संभव है। टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक अहम फ़ैक्टर इसकी बैटरी और परफ़ॉर्मेंस हैं। बैटरियां एक जटिल टेक्नोलॉजी पर आधारित होती हैं. ऐसे कई फ़ैक्टर हैं जो बैटरी की परफ़ॉर्मेंस के साथ-साथ, वह जिस iPhone में इस्तेमाल की जा रही है उसकी परफ़ॉर्मेंस में अहम भूमिका निभाते हैं। रीचार्ज की जा सकने वाली सभी बैटरियां इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें हैं और इनका एक तय लाइफ़टाइम होता है - समय के साथ उनकी क्षमता और परफ़ॉर्मेंस में गिरावट होती है. इसलिए, उन्हें बदलने की ज़रूरत पड़ती है। जानें कि बैटरी की क्षमता और उसकी लाइफ़ की वजह से iPhone की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है।
लिथियम-आयन बैटरियों के बारे में जानकारी
iPhone की बैटरियों में लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। बैटरी से जुड़ी पुरानी टेक्नोलॉजी की तुलना में, लिथियम-आयन वाली बैटरियां तेज़ी से चार्ज होती हैं और लंबे समय तक चलती हैं. साथ ही, ये हल्की होती हैं और इनकी लाइफ़ ज़्यादा होती है। रीचार्ज की जा सकने वाली लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी, मौजूदा समय में आपके डिवाइस के लिए सबसे बेहतर बैटरी मुहैया कराती है। लिथियम-आयन बैटरियों के बारे में ज़्यादा जानें।
बैटरी की परफ़ॉर्मेंस को कैसे बेहतर करें
"बैटरी लाइफ़" वह समय है जब कोई डिवाइस एक बार रीचार्ज करने के बाद चलता है। "बैटरी लाइफ़स्पैन" वह समय होता है जब तक कोई बैटरी बदलने की ज़रूरत पड़ने तक चलती है। अपने डिवाइस को कितने समय तक इस्तेमाल किया जा रहा है, इससे बैटरी लाइफ़ और लाइफ़स्पैन पर कोई असर नहीं पड़ता, बल्कि इससे असर पड़ता है कि किस तरह से अपने डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां दिए गए तरीके की मदद से, अपनी बैटरी लाइफ़ और उसके लाइफ़स्पैन को बेहतर करें। बैटरी का लाइफ़स्पैन उसके "कैमिकल एज" से संबंधित होता है, जो सिर्फ़ समय पर आधारित नहीं होता। इसमें अलग-अलग फ़ैक्टर शामिल हैं, जैसे चार्ज साइकल की संख्या और इसकी देखभाल कैसे की गई।
बैटरी की परफ़ॉर्मेंस और उसके लाइफ़स्पैन को बेहतर करने के बारे में सीखें। उदाहरण के लिए:
अगर अपने iPhone को लंबे समय इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि ऐसे ही रखना है, तो उसे आधा चार्ज करके रखें।
अपने iPhone को गर्म वातावरण में न चार्ज न करें। इसके अलावा, उसे गर्म वातावरण यानी धूप में देर तक रखने से बचें।
कैमिकल का इस्तेमाल करके बनाई गई बैटरियां जब पुरानी हो जाती हैं
रीचार्ज की जा सकने वाली सभी बैटरियों की क्षमता, समय के साथ कम हो जाती हैं यानी पुराना होने पर इनकी परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ता है।
जैसे-जैसे लिथियम-आयन बैटरियां पुरानी होती हैं, उनकी चार्ज होने की क्षमता कम हो जाती है. इससे डिवाइस चार्ज होने के बाद जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। इसे बैटरी की ज़्यादा से ज़्यादा क्षमता कहा जा सकता है — इससे पता चलता है कि नई होने पर बैटरी की जितनी क्षमता थी, उसकी तुलना में अब कितनी बची है। इसके अलावा, बैटरी की अचानक से ज़्यादा से ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस, या "पीक पावर" देने की क्षमता कम हो सकती है। फ़ोन के ठीक से काम करने के लिए, उसके इलेक्ट्रॉनिक्स इस तरह से डिज़ाइन होने चाहिए कि वे बैटरी से तुरंत पावर ले सकें। तुरंत पावर डिलीवरी पर असर डालने वाला एक गुण है बैटरी का अंदरूनी प्रतिरोध यानी इम्पीडेंस। ज़्यादा प्रतिरोध वाली बैटरी उस सिस्टम को उतना पावर नहीं दे सकती जितना उसे ज़रूरत है। अगर बैटरी की कैमिकल एज ज़्यादा हो, तो बैटरी का प्रतिरोध बढ़ सकता है। बैटरी का प्रतिरोध अस्थायी रूप से कम चार्ज होने की स्थिति में और ठंडे तापमान वाले वातावरण में बढ़ जाएगा। हाई कैमिकल एज वाली बैटरी के साथ जोड़ने पर, प्रतिरोध में ज़्यादा बढ़ोतरी होगी। ये बैटरी में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल की विशेषताएं हैं जो उद्योग में सभी लिथियम-आयन बैटरियों के लिए सामान्य हैं।
जब कोई डिवाइस हाई लेवल के प्रतिरोध वाली बैटरी से पावर लेता है, तो बैटरी का वोल्टेज काफ़ी हद तक गिर जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट को ठीक से चलाने के लिए सबसे कम वोल्टेज की ज़रूरत होती है। इसमें डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज, पावर सर्किट, और बैटरी शामिल है। पावर मैनेजमेंट सिस्टम इस पावर की आपूर्ति करने के लिए बैटरी की क्षमता निर्धारित करता है और ऑपरेशन को बनाए रखने के लिए लोड को मैनेज करता है। जब पावर मैनेजमेंट सिस्टम की पूरी क्षमता से ऑपरेशन को और सपोर्ट नहीं किया जा सकता, तो सिस्टम इन इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट को बचाने के लिए शटडाउन कर देगा। हालाँकि, यह शटडाउन डिवाइस को ध्यान में रखकर ही किया जाता है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इसका अंदाज़ा नहीं होता।
अचानक शटडाउन को रोकने का तरीका
जब आपकी बैटरी कम चार्ज हो, उसकी कैमिकल एज ज़्यादा हो या आपका डिवाइस कम तापमान वाली जगह पर हो, तो अचानक शटडाउन की ज़्यादा संभावना होती है। अगर इनमें से कोई भी स्थिति एकदम हाई लेवल पर होती है, तो शटडाउन कई बार हो सकता है. इससे डिवाइस खराब हो सकता है। iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE (फ़र्स्ट जेनरेशन), iPhone 7, और iPhone 7 Plus के लिए, iOS डिवाइस को अचानक बंद होने से रोकने के लिए परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करता है, ताकि आप अब भी अपने iPhone का इस्तेमाल कर सकें। यह परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम सुविधा, खासकर iPhone के लिए ही होती है. यह किसी भी अन्य Apple उत्पादों पर लागू नहीं होती। जिन iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X में iOS 12.1 या इसके बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें इस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है; iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में iOS 13.1 वर्शन से शुरू होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह सुविधा इस्तेमाल की जाती है। iPhone 11 और इसके बाद वाले मॉडल में परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम इस्तेमाल किए जाने के बारे में जानें.।
iPhone का परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट, डिवाइस के तापमान, बैटरी की चार्ज स्थिति, और बैटरी के प्रतिरोध के कॉम्बिनेशन के हिसाब से काम करता है। अगर सिर्फ़ इन वैरिएबल को अचानक शटडाउन को रोकने की ज़रूरत होती है, तो डाइनैमिक रूप से iOS कुछ सिस्टम कॉम्पोनेंट, जैसे CPU और GPU की सबसे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस को मैनेज करेगा। इस वजह से, डिवाइस का वर्कलोड अपने-आप बैलेंस हो जाएगा, जिससे सिस्टम की परफ़ॉर्मेंस में अचानक से होने वाले बड़े बदलाव की बजाय, सही तरीके से टास्क पूरा किया जा सकेगा। कुछ मामलों में, हो सकता है कि आपको डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस में कोई अंतर न दिखे। परफ़ॉर्मेंस में होने वाले बदलाव का लेवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपके डिवाइस के लिए कितना परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की ज़रूरत है।
ऐसे मामले जिनमें ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की ज़रूरत होती है, इस तरह के असर देखे जा सकते हैं:
किसी ऐप्लिकेशन को लॉन्च में ज़्यादा समय लग सकता है
स्क्रॉल के दौरान फ़्रेम रेट कम हो सकता है
बैकलाइट डीम हो सकती है (इसे कंट्रोल सेंटर में जाकर ओवरराइड किया जा सकता है)
स्पीकर वॉल्यूम, -3dB तक कम हो सकता है
कुछ ऐप्लिकेशन का फ़्रेम-रेट धीरे-धीरे कम हो सकता है
बेहद खास मामलों में, कैमरा फ़्लैश बंद हो जाएगा जैसा कि कैमरा यूआई में दिखाया गया है
बैकग्राउंड में रीफ़्रेश होने वाले ऐप्लिकेशन को लॉन्च होने के दौरान दोबारा लोड करना पड़ सकता है
कई मुख्य फ़ैक्टर पर इस परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट सुविधा का असर नहीं पड़ता। इनमें ये शामिल हैं:
सेल्युलर कॉल की क्वालिटी और नेटवर्किंग थ्रूपुट की परफ़ॉर्मेंस
कैप्चर की गई फ़ोटो और वीडियो की क्वालिटी
GPS की परफ़ॉर्मेंस
जगह की सटीक जानकारी
gyroscope, accelerometer, और barometer जैसे सेंसर
Apple Pay
बैटरी कम चार्ज होने की स्थिति और ठंडे तापमान के लिए, परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट में होने वाले बदलाव अस्थायी होते हैं। अगर किसी डिवाइस की कैमिकल एज ज़्यादा हो गई है, तो परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट में होने वाले बदलाव ज़्यादा स्थायी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि रीचार्ज की जा सकने वाली सभी बैटरियां इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें हैं और इनका एक तय लाइफ़टाइम होता है. इसलिए, उन्हें बदलने की ज़रूरत पड़ती है। अगर आप पर इस बदलाव का असर पड़ा है और आपको अपने डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस में सुधार करना है, तो अपने डिवाइस की बैटरी बदलें।
iOS 11.3 और इसके बाद के वर्शन के लिए
अगर आपको iOS 11.3 और इसके बाद के वर्शन में अचानक शटडाउन से बचना है, तो परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट के लेवल का समय-समय पर आकलन करें और ज़रूरी हो तो उसमें सुधार करें। अगर बैटरी हेल्थ, पीक पावर की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है, तो परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की मात्रा कम कर दी जाएगी। अगर कोई अचानक शटडाउन दोबारा होता है, तो परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। यह आकलन अभी किया जा रहा है. हालांकि, अभी और अडैप्टिव परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की अनुमति है।
पूरे सिस्टम की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, iPhone 8 और उसके बाद वाले मॉडल में एक ऐडवांस हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे बिजली की ज़रूरतों और बैटरी के पावर, दोनों का ज़्यादा सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। इससे iOS को अनचाहे शटडाउन का ज़्यादा सटीक अनुमान लगाने और उससे बचने में मदद मिलती है। इस वजह से, हो सकता है कि परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट का असर iPhone 8 और उसके बाद वाले मॉडल पर काफ़ी कम हो। समय के साथ, iPhone के सभी मॉडल में रीचार्ज की जा सकने वाली बैटरियों की क्षमता और पीक परफ़ॉर्मेंस में कमी आएगी. इसलिए, उन्हें बदलने की ज़रूरत पड़ेगी।

बैटरी हेल्थ
iPhone 6 और उसके बाद वाले मॉडल में, iOS, बैटरी हेल्थ दिखाने के लिए नई सुविधाएँ जोड़ता है. साथ ही, यह सुझाव भी देता है कि क्या आपको बैटरी को बदलने की ज़रूरत है या नहीं। इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, सेटिंग में जाएं. इसके बाद, > बैटरी > बैटरी हेल्थ और चार्जिंग वाले विकल्प पर जाएं। iOS 16.0 या इससे पहले के वर्शन में अगर इस सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो सेटिंग में जाकर, > बैटरी > बैटरी हेल्थ वाले विकल्प पर जाएं।
इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि क्या परफ़ॉर्मेंस-मैनेजमेंट सुविधा, जो अचानक शटडाउन को रोकने के लिए डाइनैमिक तौर पर परफ़ॉर्मेंस-मैनेजमेंट की ज़्यादा मात्रा को मैनेज करती है, चालू है. हालाँकि, आप 'इसे बंद करें' भी चुना जा सकता है। यह सुविधा सिर्फ़ तब चालू होती है, जब बैटरी वाले किसी ऐसे डिवाइस पर अचानक शटडाउन होता है जिसमें तुरंत पावर देने की क्षमता कम हो जाती है। यह सुविधा iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE (फ़र्स्ट जनरेशन), iPhone 7, और iPhone 7 Plus पर काम करती है। जिन iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X में iOS 12.1 या इसके बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें इस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है; iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में iOS 13.1 वर्शन से शुरू होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह सुविधा इस्तेमाल की जाती है। iPhone 11 और इसके बाद वाले वर्शन में परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम इस्तेमाल किए जाने के बारे में जानें। ज़्यादा ऐडवांस हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर की वजह से हो सकता है कि इन नए मॉडल पर परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट का असर कम हो।
iOS 11.2.6 या इसके पहले के वर्शन पर अपडेट किए गए डिवाइस पर शुरुआत में परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुविधा काम नहीं करेगी; हालाँकि, अगर डिवाइस पर बाद में कोई अचानक शटडाउन होता है, तो इस सुविधा को दोबारा चालू किया जाएगा।
यह पक्का करने के लिए कि बैटरी के साथ-साथ पूरा सिस्टम उसी तरह काम कर रहा है जैसा उसे डिज़ाइन किया है, iPhone के सभी मॉडल में फंडामेंटल परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट शामिल होता है। इस मैनेजमेंट से इंटरनल कॉम्पोनेंट भी सुरक्षित रहते हैं। इसमें गर्म या ठंडे तापमान में कोई सिस्टम कैसा काम करता है इसके साथ-साथ इंटरनल वोल्टेज मैनेजमेंट शामिल होता है। इस तरह का परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट, सुरक्षा और काम की चीज़ों के लिए ज़रूरी है। इस सुविधा को बंद नहीं किया जा सकता।

आपकी बैटरी की ज़्यादा से ज़्यादा क्षमता
बैटरी हेल्थ वाली स्क्रीन में, बैटरी की ज़्यादा से ज़्यादा क्षमता और पीक परफ़ॉर्मेंस की क्षमता के बारे में जानकारी शामिल है।
बैटरी की ज़्यादा से ज़्यादा क्षमता यह पता चलता है कि नई होने पर बैटरी की जितनी क्षमता थी, उसकी तुलना में अब कितनी बची है। बैटरी की कैमिकल एज जितनी ज़्यादा होगी, बैटरी की क्षमता उतनी कम होगी. इसलिए, एक चार्ज से दूसरे चार्ज के बीच इस्तेमाल करने के घंटों में कमी आ जाएगी। आपका iPhone कब बना और कब चालू हुआ, इसके बीच के समय के हिसाब से, हो सकता है कि आपकी बैटरी की क्षमता 100 प्रतिशत से थोड़ी कम दिखे।
iPhone 14 और उससे पहले के मॉडल की बैटरी इस तरह बनाई गई हैं कि अच्छी से अच्छी स्थिति में 500 बार पूरा चार्ज होने के बाद भी उनकी 80% क्षमता बची रहती है।1 iPhone 15 मॉडल की बैटरी इस तरह बनाई गई हैं कि अच्छी से अच्छी स्थिति में 1000 बार पूरा चार्ज होने के बाद भी उनकी 80% क्षमता बची रहती है।1 सभी मॉडल में, बैटरी की सटीक क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि डिवाइस का इस्तेमाल और उसे चार्ज कैसे किया जाता है। एक साल की वारंटी (तुर्किए में दो साल की वारंटी) में स्थानीय ग्राहक कानूनों के तहत मिले अधिकारों के साथ-साथ खराब बैटरी के लिए सर्विस भी शामिल है। अगर वारंटी खत्म हो गई है, तो Apple शुल्क लेकर बैटरी बदलने की सर्विस देता है। चार्ज साइकल के बारे में ज़्यादा जानें।
जैसे-जैसे आपकी बैटरी हेल्थ कमज़ोर होती है, वैसे-वैसे उसकी सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देने की क्षमता भी घट सकती है। बैटरी हेल्थ स्क्रीन में 'पीक परफ़ॉर्मेंस कैपेबिलिटी' (सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देने की क्षमता) के लिए एक सेक्शन होता है जहाँ ये मैसेज दिख सकते हैं।
परफ़ॉर्मेंस सामान्य है
जब बैटरी की स्थिति सामान्य सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस दे सकती है और उस पर परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुविधाएँ लागू नहीं होतीं, तो आपको यह मैसेज दिखेगा:
आपकी बैटरी फ़िलहाल सामान्य सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस दे रही है।

परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट लागू है
परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुविधाएँ लागू होने पर आपको यह मैसेज दिखेगा:
इस iPhone में अचानक शटडाउन हुआ क्योंकि बैटरी ज़रूरी पीक पावर नहीं दे पा रही थी। ऐसा दोबारा होने से रोकने में मदद करने के लिए परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट लागू कर दिया गया है। बंद है...
ध्यान दें कि परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुविधा को बंद करने के बाद आपके पास उसे चालू करने का विकल्प नहीं होता। अगर कोई अचानक शटडाउन होता है, तो यह सुविधा अपने-आप चालू हो जाएगी। इसे बंद करने का विकल्प भी होगा।

परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुविधा बंद कर दी गई है
लागू की गई परफ़ॉर्मेंस-मैनेजमेंट सुविधा को बंद करने पर आपको यह मैसेज दिखेगा:
इस iPhone में अचानक शटडाउन हुआ क्योंकि बैटरी ज़रूरी पीक पावर नहीं दे पा रही थी। आपने परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट की सुरक्षाओं को मैन्युअल तरीके से बंद कर दिया है।
अगर डिवाइस में फिर से अचानक शटडाउन होता है, तो परफ़ॉर्मेंस-मैनेजमेंट की सुविधाएँ दोबारा लागू हो जाएँगी। उसे बंद करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

बैटरी हेल्थ खराब हो गई है
अगर बैटरी हेल्थ बहुत ज़्यादा खराब हो गई है, तो नीचे दिया गया मैसेज भी दिखेगा:
आपकी बैटरी हेल्थ बहुत ज़्यादा खराब हो गई है। Apple का कोई ऐसा सर्विस प्रोवाइडर पूरी परफ़ॉर्मेंस और क्षमता वापस पाने के लिए बैटरी बदल सकता है जिसे इसकी अनुमति है। सर्विस के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें...
यह मैसेज किसी सुरक्षा समस्या का संकेत नहीं देता। आपके पास अब भी अपनी बैटरी के इस्तेमाल का विकल्प है। हालाँकि, आपको बैटरी और परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी ज़्यादा ध्यान देने योग्य समस्याएँ हो सकती हैं। नई बदली हुई बैटरी के साथ अपना अनुभव बेहतर बनाने के लिए, सर्विस लें।

पुष्टि नहीं की जा सकी
अगर आपको नीचे दिया गया मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके iPhone की बैटरी की पुष्टि नहीं की जा सकी। यह मैसेज iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, और इनके बाद के मॉडलों पर लागू होता है।2
इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी कि इस iPhone में Apple की बैटरी है। हो सकता है कि इस बैटरी की जानकारी सटीक न हो। ज़्यादा जानें...
हो सकता है कि इस स्क्रीन पर दी गई बैटरी हेल्थ की जानकारी सटीक न हो। अपनी बैटरी की जांच कराने के लिए, सेवा पाएं।

iPhone 11, iPhone 11 Pro, और iPhone 11 Pro Max पर बैटरी हेल्थ रिपोर्टिंग का फिर से कैलिब्रेशन
iOS 14.5 और उसके बाद के वर्ज़न में एक अपडेट शामिल है जो कुछ यूज़र्स के लिए बैटरी हेल्थ रिपोर्टिंग के गलत अनुमानों को ठीक करता है। बैटरी हेल्थ रिपोर्टिंग सिस्टम, iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर बैटरी की अधिकतम क्षमता और सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस की क्षमता को फिर से कैलिब्रेट करेगा।
iOS 14.5 में बैटरी हेल्थ रिपोर्टिंग के फिर से कैलिब्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें
बैटरी सर्विस और रीसाइक्लिंग के बारे में जानें
जब अपने iPhone का इस्तेमाल किया जाता है, तो उसकी बैटरी चार्ज साइकल से गुज़रती है। आपकी बैटरी की क्षमता का 100 प्रतिशत उपयोग करने पर एक चार्ज साइकल पूरी होती है। समय के साथ बैटरी की क्षमता में होने वाली अपेक्षित कमी को पूरा करने के लिए, एक पूरा चार्ज साइकल को मूल क्षमता के 80 प्रतिशत और 100 प्रतिशत के बीच सामान्य किया जाता है।
iPhone X और इससे पहले के मॉडल में, 'पुष्टि नहीं की जा सकी' के बजाय, आपको "बैटरी से जुड़ा ज़रूरी मैसेज यानी इस iPhone में बैटरी हेल्थ की जानकारी नहीं मिल पा रही है" दिख सकता है।