Mac पर लेआउट, ब्रेल श्रेणी, VoiceOver Utility
आपके Mac से कनेक्ट किए हुए ब्रेल डिस्प्ले के लिए सेटिंग्ज़ अनुकूलित करने के लिए VoiceOver यूटिलिटी में ब्रेल श्रेणी के लेआउट पेन का उपयोग करें।
VoiceOver यूटिलिटी खोलने के लिए, VoiceOver चालू करने हेतु कमांड-F5 दबाएँ और फिर VO-F8.
मेरे लिए VoiceOver युटिलिटी खोलें
नोट : VO VoiceOver संशोधक को निरूपित करता है।
ब्रेल डिस्प्ले | VoiceOver वह ब्रेल डिस्प्ले दर्शाता जिसका यह पता लगाता है। |
ब्रेल अनुवाद | पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर आउटपुट दिखाने में उपयोग होने वाली अनुवाद भाषा चुनें। |
संकुचित ब्रेल दिखाएँ | संकुचित ब्रेल में आउटपुट दिखाएँ। पूर्वनिर्धारित रूप से, VoiceOver असंकुचित आठ-डॉट ब्रेल में आउटपुट प्रदर्शित करता है। यदि आप संकुचित ब्रेल के उपयोग का चयन करते हैं, तो “आठ-डॉट ब्रेल दिखाएँ” चेकबॉक्स स्वचालित रूप से अचयनित होता है। |
आठ-डॉट ब्रेल दिखाएँ | आठ-डॉट ब्रेल (असंकुचित) का उपयोग करें यदि प्राथमिक ब्रेल डिस्प्ले इसे समर्थित करता है। यह विकल्प पूर्वनिर्धारित रूप से चयनित होता है। यदि आप यह विकल्प चुनते हैं, तो VoiceOver छ:-डॉट ब्रेल (असंकुचित, यदि “संकुचित ब्रेल दिखाएँ” चयनित नहीं होता है) का उपयोग करता है। |
स्वचालित ब्रेल अनुवाद का उपयोग करें | पूर्वनिर्धारित रूप से, VoiceOver आपके द्वारा अपने ब्रेल डिस्प्ले पर टाइप किए जाने वाले प्रत्येक वर्ण को ब्रेल आउटपुट में रूपांतरित करता है, ज्यों-ज्यों आप टाइप करते जाते हैं। यदि आप छ:-डॉट ब्रेल का उपयोग करते हैं, तो VoiceOver आपके द्वारा अपने ब्रेल डिस्प्ले पर टाइप किए जाने वाले प्रत्येक वर्ण को स्वचालित रूप से ब्रेल आउटपुट में रूपांतरित करता है, जब यह सुनिश्चित कर लेता है कि आपने शब्द पूरा कर लिया है या जब आप अपने डिस्प्ले पर स्पेस दबाते हैं। यदि आप यह विकल्प अचयनित करते हैं, तो आपको स्वयं दिखाना होगा कि आपने टाइपिंग पूरी कर ली है। ऐसा करने के लिए, अपने ब्रेल डिस्प्ले पर इनमें से कोई एक दबाएँ : स्पेस बार, डॉट ४ और ५ और स्पेस बार, या कोई भी गैर-पर्किंस ब्रेल कुंजी। |
VoiceOver कर्सर दिखाने के लिए डॉट ७ और ८ का उपयोग करें | VoiceOver कर्सर की अवस्थिति दिखाने के लिए डॉट ७ और ८ उठाएँ। यह विकल्प पूर्वनिर्धारित रूप से चयनित होता है। |
वर्ड रैप का इस्तेमाल करें | जो शब्द मौजूदा ब्रेल लाइन पर फिट नहीं होते, उन्हें आपके पैन के बाद अगली लाइन में खिसका दिया जाता है, न कि एकाधिक लाइनों में तोड़ा जाता है। यह विकल्प पूर्वनिर्धारित रूप से चयनित होता है। यदि आप किसी छोटे ब्रेल डिस्प्ले का इस्तेमाल करते हैं या ऐसे कंटेंट के साथ काम करते हैं, जिनमें कई सारे लंबे शब्द शामिल हों, तो इस विकल्प को अचयनित करने में मददगार साबित हो सकता है। |
स्थिति सेल | उस स्थिति सेल का चेकबॉक्स चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। सामान्य प्रदर्शन स्थिति सेल दिखाएँ : घोषणाओं के बारे में और उस दिशा के बारे में भी जानकारी दिखाएँ जिसमें वर्तमान लाइन को घुमाना है। उदाहरण के लिए, डॉट १ और २ क्रमश: अपठित और पठित घोषणाएँ दर्शाता है और डॉट ७ और ८ दर्शाता है कि आप डिस्प्ले को बाएँ या दाएँ घुमा सकते हैं। टेक्स्ट शैली दिखाएँ : प्रचलित टेक्स्ट शैलियाँ दिखाएँ, ऐसे बोल्ड या इटैलिक फ़ॉन्ट। उदाहरण के लिए, डॉट १ और २ क्रमश: बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट को दर्शाते हैं और डॉट ४ दर्शाता है कि चयनित टेक्स्ट की वर्तनी ग़लत है। विस्तारित टेक्स्ट शैली दिखाएँ : कम प्रचलित टेक्स्ट शैलियाँ दिखाएँ, ऐसे स्ट्राइकथ्रू या सुपरस्क्रिप्ट। उदाहरण के लिए, डॉट १ और २ क्रमश: दर्शाता है कि टेक्स्ट क्रमश: सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट है और डॉट ५ दर्शाता है कि चयनित टेक्स्ट दोहरा रेखांकित है। |
इसपर स्थिति दिखाएँ | स्थिति सेल के रूप में ब्रेल लाइन के बाएँ (पूर्वनिर्धारित) या दाएँ के सेल का उपयोग करने के लिए रेडियो बटन चुनें। यह सेटिंग केवल तब बदलें यदि आपका ब्रेल डिस्प्ले समर्पित स्थिति सेल नहीं प्रदान करता है। |
अवधि के लिए अलर्ट संदेश दिखाएँ | स्लाइड को छोटा की ओर बाएँ और लंबा की ओर दाएँ ड्रैग करें। |