इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
अपनी रिकॉर्डिंग अपने सभी Apple डिवाइस पर देखें
iCloud के साथ, आपकी वॉइस मेमो रिकॉर्डिंग आपके Mac और उन iOS और iPadOS डिवाइस पर वॉइस मेमो में ऑटोमैटिकली प्रदर्शित होती हैं, जिनमें आपने समान Apple ID से साइन इन किया है।
अपने Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, साइडबार में iCloud पर क्लिक करें, iCloud Drive चुनें, विकल्प पर क्लिक करें, फिर ऐप्स की सूची में वॉइस मेमो चुनें।
नोट : यदि आपने वॉइस मेमो को पहले नहीं खोला है, तो हो सकता है कि वह ऐप्स की सूची में न दिखाई दे। ऐप खोलें, फिर ऐप्स की सूची को दोबारा देखें।
आपके iOS या iPadOS डिवाइस पर : सेटिंग > [अपना नाम] > iCloud पर जाएँ, फिर वॉइस मेमो ऑन करें।
यदि आप उस डिवाइस पर रिकॉर्डिंग देखना चाहते हैं जहाँ आपने उसी Apple ID से साइन इन किया है, तो आप रिकॉर्डिंग शेयर कर सकते हैं।
इसे भी देखेंMac पर रिकॉर्डिंग चलाएँ