कंट्रोल सेंटर

कंट्रोल सेंटर मेनू बार में एक स्थान से उपयोगी नियंत्रणों का ऐक्सेस तेज़ी से प्रदान करता है—जिनमें वाई-फ़ाई, AirDrop, ध्वनि, डिस्प्ले, फ़ोकस, इत्यादि शामिल हैं ताकि सेटिंग्ज़ को आवश्यकता के अनुसार ऐडजस्ट करना आसान हो। इस बात को इंगित करने के लिए कि आपके Mac पर कौन-से ऐप्स कब माइक्रोफ़ोन का उपयोग कर रहे हैं, कंट्रोल सेंटर अपने आइकॉन के आगे एक नारंगी रंग का डॉट भी प्रदर्शित करता है।

अपने Mac पर सूचना केंद्र खोलने के लिए मेनू बार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें। कंट्रोल सेंटर को कस्टमाइज़ करने के लिए Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर Dock और मेनू बार पर क्लिक करें।