कॉन्टिन्यूटी कैमरा
एक फ़ीचर जिससे आपको अपने iPhone या iPad का बिल्ट-इन कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है ताकि उसे Apple TV 4K (दूसरी पीढ़ी या इसके बाद) के साथ वायरलेस तरीक़े से कनेक्ट करके FaceTime ऐप या इसका समर्थन करने वाले अन्य ऐप्स में इस्तेमाल किया जा सके।
नोट : कॉन्टिन्यूटी कैमरा के लिए tvOS 17 या इसके बाद के संस्करण वाला Apple TV 4K (दूसरी पीढ़ी या इसके बाद) और निम्नलिखित में से एक आवश्यक है : iOS 17 वाला iPhone XR या इसके बाद के संस्करण (iPhone SE दूसरी पीढ़ी शामिल है); iPad (आठवीं पीढ़ी और इसके बाद), iPad mini (पाँचवीं पीढ़ी और इसके बाद), iPad Air (तीसरी पीढ़ी और इसके बाद), iPad Pro 11-इंच (पहली पीढ़ी और इसके बाद) या iPadOS 17 वाला iPad Pro 12.9-इंच (तीसरी पीढ़ी और इसके बाद)।