प्रोफ़ाइल

Apple TV 4K के प्रत्येक यूज़र के पास ख़ुद की प्रोफ़ाइल हो सकती है ताकि उसे वैयक्तिकृत सुझाव, देखने की हिस्ट्री और वॉचलिस्ट मिल सकें। Apple TV 4K पर दो प्रकार की प्रोफ़ाइल हैं :

  • Apple खाते की मदद से बनाई गई प्रोफ़ाइल : जब आप Apple TV 4K में साइन इन करते हैं, तब आपको कस्टम सिस्टम भाषा प्राथमिकताएँ, पेयर किए गए AirPods की सेटिंग, Game Center डेटा, संगीत और अन्य कॉन्टेट संबंधी सुझाव मिलेंगे। आप परिवार या घर के सदस्यों के लिए भी अधिकतम पाँच अतिरिक्त प्रोफ़ाइल बनाकर प्रबंधित कर सकते हैं।

    अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल को डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल के रूप में सेट करते हैं, तो आप Apple TV 4K प्रबंधित कर सकते हैं, एकाधिक Apple TV 4K डिवाइस के लिए एक होम स्क्रीन सेटअप कर सकते हैं और अपनी iCloud तस्वीरों को तस्वीर ऐप में सिंक कर सकते हैं।

  • प्रबंधित प्रोफ़ाइल : प्रबंधित प्रोफ़ाइल ऐसी प्रोफ़ाइल द्वारा सेटअप की जाती है जिसके पास Apple खाता हो और इसे Apple TV ऐप में ख़ुद का ख़ास नाम, इमेज, देखने की हिस्ट्री, सुझाव और वॉचलिस्ट मिलती हैं। प्रबंधन प्रोफ़ाइल द्वारा सेटअप किए गए कॉन्टेंट प्रतिबंधों के आधार पर बच्चों की प्रोफ़ाइल में केवल उनकी उम्र के मुताबिक़ उचित कॉन्टेंट और खोज परिणाम पेश किए जाते हैं।