शॉर्टकट क्या है?

शॉर्टकट अपने ऐप्स की मदद से एक या अधिक कार्यों को त्वरित रूप से करने का एक माध्यम है। शॉर्टकट ऐप आपको अनेक स्टेप्स के ज़रिए अपने ख़ुद के शॉर्टकट बनाने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, एक “सर्फ़ टाइम” शॉर्टकट बनाएँ जो सर्फ़ रिपोर्ट बनाता है, बीच तक पहुँचने के लिए अनुमानित समय बताता है और आपकी सर्फ़ संगीत गीतमाला लॉन्च करता है।

जानें कि शॉर्टकट कैसे काम करते हैं?

क्रिया क्या है?

किसी शॉर्टकट का बिल्डिंग ब्लॉक यानी क्रिया किसी टास्क का सिंगल स्टेप होती है। क्रियाओं को मिक्स और मैच कर ऐसे शॉर्टकट बनाएँ जो आपके iOS डिवाइस पर ऐप्स और कॉन्टेंट के साथ ही इंटरनेट पर मौजूद कॉन्टेंट और सेवाओं के साथ भी इंटरऐक्ट करें। प्रत्येक शॉर्टकट एक या अधिक क्रियाओं से बना होता है।

कस्टम शॉर्टकट बनाएँ

ऑटोमेशन क्या है?

ऑटोमेशन शॉर्टकट का प्रकार है जो मैनुअली की बजाए इवेंट से ट्रिगर होता है। आप व्यक्तिगत या होम ऑटोमेशन सेटअप करने के लिए शॉर्टकट ऐप का उपयोग कर सकते हैं और फिर अपने आगमन, अपने प्रस्थान, अपने iPhone पर सेटिंग, दिन के समय इत्यादि से ऑटोमेटेड शॉर्टकट ट्रिगर करें।

नया व्यक्तिगत ऑटोमेशन बनाएँ

मुझे शॉर्टकट कहाँ मिलेंगे?

गैलरी रचनात्मक और उपयोगी शॉर्टकट का एक अनोखा संकलन दिखाती है। शॉर्टकट संभावनाएँ जाँचने और शॉर्टकट कैसे बनते हैं देखने के लिए गैलरी एक्सप्लोर करें। जब आपको अपनी पसंद का गैलरी शॉर्टकट मिलता है, तब आप एक आसान-सा टैप करके इसे अपने शॉर्टकट संग्रह में जोड़ें और अपनी ज़रूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ करें।

गैलरी एक्सप्लोर करें

शॉर्टकट यूज़र गाइड ब्राउज़ करने के लिए, पेज के सबसे ऊपर विषय-सूची पर क्लिक करें।

यूज़र गाइड में दिखाए गए सभी ऐप्स, सेवाएँ और कॉन्टेंट सभी देशों या क्षेत्रो में उपलब्ध नहीं हैं।
उपयोगी?
वर्ण सीमा: 250
अधिकतम वर्ण सीमा 250 है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्‍यवाद.