यूज़र नामांकन

यूज़र नामांकन BYOD — या अपना ख़ुद का डिवाइस लाएँ परिनियोजनों के लिए डिज़ाइन किया गया है — जहाँ डिवाइस का ओनर यूज़र होता है, संगठन नहीं। स्कूलवर्क में यूज़र नामांकन के लिए सहायता से शिक्षक और विद्यार्थी स्कूलवर्क को ऐक्सेस करने के लिए अपने निजी iPad का उपयोग कर सकते हैं।

Apple प्लैटफ़ॉर्म परिनियोजन में यूज़र नामांकन और डिवाइस प्रबंधन देखें।