प्रगति की रिपोर्ट करने वाला ऐप

एक ऐसा ऐप जो विद्यार्थियों की प्रगति को शिक्षकों के साथ साझा करता है। स्कूलवर्क में, शिक्षक ऐप का कॉन्टेंट ब्राउज़ कर सकते हैं, विद्यार्थियों को असाइन करने के लिए ऐप ऐक्टिविटी चुन सकते हैं और विद्यार्थी प्रगति देख सकते हैं। जैसे-जैसे विद्यार्थी ऐप में अपनी असाइन की गई ऐक्टिविटी पर काम करते हैं, वैसे-वैसे वे स्कूलवर्क में अपनी प्रगति देख सकते हैं।

प्रगति की रिपोर्ट करने वाला ऐप्स, स्कूलवर्क में शिक्षकों के साथ प्रगति डेटा को सुरक्षित और निजी रूप से साझा करने के लिए ClassKit डेवलपर फ़्रेमवर्क का उपयोग करते हैं। ऐप की ऐसी प्रत्येक ऐक्टिविटी जो प्रगति रिपोर्ट करने में समर्थन करती है, वो स्कूलवर्क में बिताए गए समय को दिखाती है। स्कूलवर्क में सभी उपलब्ध प्रगति डेटा (बिताया गया समय, प्रतिशत, स्कोर, काउंट, बाइनरी) प्रदर्शित करने के लिए, आपके स्कूल को आपके संगठन और विद्यार्थियों के लिए Apple School Manager में ‘विद्यार्थी की प्रगति’ फ़ीचर को चालू करना होगा।