प्रबंधित Apple खाता
व्यक्तिगत Apple खाते की तरह, आप व्यक्तिगत डिवाइस में साइन इन करने, शेयर किए गए डिवाइस में साइन इन करने या Apple सेवाओं और पोर्टल (जैसे कि iCloud, Apple School Manager, स्कूलवर्क) को ऐक्सेस करने के लिए प्रबंधित Apple खाते का उपयोग कर सकते हैं।व्यक्तिगत खाते के विपरीत, प्रबंधित Apple खाते का स्वामित्व और नियंत्रण स्कूल या जिले के पास होता है। संगठन पासवर्ड रीसेट कर सकता है, खरीदारी और संचार सक्षम कर सकता है, और भूमिका-आधारित प्रशासन का सेटअप कर सकता है।
प्रबंधित Apple खाते का उपयोग करने वाले शिक्षक, कॉन्टेंट को शेयर करने और प्राप्त करने, विद्यार्थियों के साथ सहयोग करने और अपने विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रगति का डेटा देखने के लिए स्कूलवर्क का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रबंधित Apple खाते को 200 गीगाबाइट (GB) का iCloud Drive स्टोरेज दिया जाता है।
Apple School Manager यूज़र गाइड में Apple School Manager में प्रबंधित Apple खातों का उपयोग करें देखें।
नोट : विद्यार्थियों के लिए स्कूलवर्क यूज़र गाइड में प्रबंधित Apple खाते को स्कूल खाता के रूप में जाना जाता है।