दस्तावेज़ स्कैन करें
जब आप किसी भौतिक कागज़ी दस्तावेज़ को स्कैन करते हैं, तो स्कूलवर्क उस दस्तावेज़ को रूपांतरित कर देता है ताकि आप उसका उपयोग असाइनमेंट निर्देशों या नए असेसमेंट में कर सकें।
“दस्तावेज़ स्कैन करें” पर टैप करने के बाद अपने दस्तावेज़ को अपने डिवाइस के कैमरे के सामने रखें।
यदि आपका डिवाइस ऑटो मोड में है, तो कैमरा द्वारा इमेज कैप्चर करते ही आपका दस्तावेज़ ऑटोमैटिकली स्कैन हो जाता है। यदि आपको मैन्युअल तरीक़े से स्कैन को कैप्चर करना है, तो
पर टैप करें या वॉल्यूम बटन में से किसी एक को दबाएँ।
स्कैन किए गए दस्तावेज़ के साइज़ को ऐडजस्ट करने के लिए किनारों को ड्रैग करें, फिर “स्कैन रखें” पर टैप करें।
दस्तावेज़ में जोड़ने के लिए अतिरिक्त पृष्ठ स्कैन करें, फिर पूरा कर लेने पर “सहेजें” पर टैप करें।