
स्कूलवर्क शब्दावली
शब्दावली में उन शब्दों के बारे में बताया गया है जो आपके सामने स्कूलवर्क यूज़र गाइड का उपयोग करने के दौरान आते हैं।
शब्द | परिभाषा | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
सक्रिय असाइनमेंट | असाइनमेंट जिसमें कम से कम एक ऐक्टिविटी को पूर्ण के रूप में चिह्नित नहीं किया है और आपके शिक्षक को नहीं भेजा गया है और जिसे आपके शिक्षक ने पूर्ण के रूप में चिह्नित नहीं किया हो। ऐक्टिविटी, असाइनमेंट, पूर्ण किए गए असाइनमेंट, सबमिट किए गए असाइनमेंट भी देखें। | ||||||||||
ऐक्टिविटी | एक कार्य असाइनमेंट के भाग के रूप में भेजा गया है। स्कूलवर्क आगे दिए गए ऐक्टिविटी प्रकारों को सपोर्ट करता है: ऐप्स, फ़ाइलें, तस्वीरें, वीडियो, स्कैन किए गए दस्तावेज़, लिंक, हैंड-इन अनुरोध, और बाहर निकलने का टिकट। ऐप ऐक्टिविटी, असाइनमेंट, लिंक ऐक्टिविटी, प्रगति की रिपोर्ट करने वाला ऐप, बाहर निकलने का टिकट भी देखें। | ||||||||||
ऐप ऐक्टिविटी | ऐप में असाइन किया गया कार्य। उदाहरण के तौर पर, Apple Books में The Hobbit के अध्याय 2 को पढ़ने का या Swift Playground में Learn to Code 1 हल करने का कार्य। ऐक्टिविटी भी देखें। | ||||||||||
असाइनमेंट | शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों के लिए पोस्टिंग। असाइनमेंट में प्राप्तकर्ताओं की सूची (पूरी कक्षा या कक्षा के एक या उससे ज़्यादा विद्यार्थी), असाइनमेंट का शीर्षक, एक या उससे ज़्यादा ऐक्टिविटी और निर्देश शामिल हो सकते हैं। शिक्षक, असाइनमेंट की नियत तिथि भी निर्दिष्ट कर सकते हैं। यदि आपके शिक्षक नियत तिथि शामिल करते हैं, तो नियत तिथि के बाद सबमिट की जाने वाली किसी ऐक्टिविटी या कार्य को “देरी से” के रूप में चिह्नित किया जाता है। स्कूलवर्क नियत दिनांक को ऑटोमैटिकली रात 11:59 बजे स्थानीय समय पर सेट कर देता है। सक्रिय असाइनमेंट, ऐक्टिविटी, पूर्ण किए गए असाइनमेंट, सबमिट किए गए असाइनमेंट भी देखें। | ||||||||||
सहयोगी फ़ाइल | iCloud Drive में मौजूद शिक्षक के स्वामित्व वाली फ़ाइल जिसे साथ-साथ देखा जा सकता है और संपादित किया जा सकता है। शिक्षक सहयोगी फ़ाइल की एक कॉपी कक्षा में सभी विद्यार्थियों के साथ शेयर कर सकते हैं या प्रत्येक विद्यार्थी के साथ एक अलग कॉपी शेयर कर सकते हैं। शिक्षक और विद्यार्थी एक ही समय में फ़ाइल पर सक्रिय रूप से कार्य कर सकते हैं। स्कूलवर्क Pages, Numbers, और Keynote फ़ाइलों के लिए सहयोग का समर्थन करता है। Pages, Numbers और Keynote के लिए सहयोग की संक्षिप्त जानकारी देखें। | ||||||||||
पूर्ण हो चुके असाइनमेंट | असाइनमेंट जिसे आपके शिक्षक पूर्ण के रूप में चिह्नित करते हैं। जब असाइनमेंट पूरा हो जाता है, तो स्कूलवर्क असाइनमेंट को आपके अगले नियत और नियत दृश्यों से आपके पूर्ण दृश्यों में ले जाता है। पूर्ण किए गए असाइनमेंट के लिए, प्रगति रिपोर्ट करना रुक जाता है और आप कार्य सबमिट नहीं कर सकते, उसे बदल नहीं सकते या असाइनमेंट से संबंधित ऐक्टिविटी में और बदलाव नहीं कर सकते। सक्रिय असाइनमेंट, ऐक्टिविटी, असाइनमेंट, सबमिट किए गए असाइनमेंट भी देखें। | ||||||||||
EPUB फ़ाइल | इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन फ़ाइल (EPUB)। प्रिंटेड पब्लिकेशन का डिजिटल संस्करण जिसे EPUB फ़ॉर्मैट के अनुसार बनाया गया है। EPUB फ़ॉर्मैट मुफ़्त, ओपन ई-बुक मानक है जिसे एक ग़ैर-लाभकारी संगठन, वर्ल्ड वाइड वेब कॉन्सोर्टियम (W3C) के कार्यकारी समूह Publishing@W3C द्वारा बनाया और अनुरक्षित किया जाता है। आप iPad, iPhone, या iPod touch पर Apple Books पढ़ने के लिए EPUB फ़ॉर्मैट में अपने दस्तावेज़ ऐक्सपोर्ट करने के लिए Pages का उपयोग कर सकते हैं। Pages में किताब बनाने के उन्नत विकल्प देखें। | ||||||||||
बाहर निकलने का टिकट | एक संक्षिप्त रचनात्मक मूल्यांकन। बाहर निकलने के टिकट की सहायता से आपके शिक्षक को आपकी समझ, प्रतिक्रिया या काम का आकलन करने में सहायता मिल सकती है। स्कूलवर्क में, बाहर निकलने के टिकट में एक असाइनमेंट ऐक्टिविटी के रूप में आपको भेजे गए प्रश्नों की एक श्रृंखला हो सकती है। | ||||||||||
iOS और iPadOS सॉफ़्टवेयर | iPad, iPhone और iPod touch द्वारा उपयोग किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ़्टवेयर। | ||||||||||
iWork ऐप्स | Apple के Pages, Numbers और Keynote ऐप्स। आप दस्तावेज़, स्प्रेडशीट और प्रेज़ेंटेशन बनाने के लिए इन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। | ||||||||||
लिंक ऐक्टिविटी | वेब URL द्वारा असाइन किया गया कार्य। जैसे, एक वेब लिंक URL या फ़ाइल शेयर लिंक URL। ऐक्टिविटी भी देखें। | ||||||||||
पोस्ट करने की तिथि | यह आपके शिक्षकों द्वारा असाइनमेंट को प्रकाशित किए जाने की तिथि है। | ||||||||||
प्रगति की रिपोर्ट करने वाला ऐप | यह एक ऐप है, जो डेवलपर फ़्रेमवर्क के माध्यम से विद्यार्थी की प्रगति को शिक्षकों के साथ शेयर करता है। स्कूलवर्क में, शिक्षक ऐप का कॉन्टेंट ब्राउज़ कर सकते हैं, विद्यार्थियों को असाइन करने के लिए ऐप ऐक्टिविटी चुन सकते हैं और विद्यार्थी प्रगति देख सकते हैं। विद्यार्थी ऐप में असाइन की गई ऐक्टिविटी को जैसे-जैसे पूरा करते हैं, वैसे-वैसे ही अपनी प्रगति स्कूलवर्क में देख सकते हैं। | ||||||||||
स्कूल खाता | यह एक प्रबंधित Apple ID होता है जिसका उपयोग किसी निजी डिवाइस में साइन इन करने, किसी शेयर किए गए डिवाइस में साइन इन करने या Apple सेवाओं और पोर्टल को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है (उदाहरण के तौर पर, iCloud, iTunes U, Apple School Manager, स्कूलवर्क)। स्कूल के खाते, स्कूल या ज़िले के स्वामित्व में होते हैं और उन्हीं के द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं। संस्था, पासवर्ड रीसेट करना, ख़रीदारी व संवाद को सीमित करना और भूमिका के आधार पर प्रशासन का सेटअप कर सकते हैं। नोट : शिक्षकों के लिए स्कूलवर्क यू़ज़र गाइड में स्कूल खाते को प्रबंधित Apple ID कहलाता है। | ||||||||||
स्कूलवर्क साइडबार | स्कूलवर्क साइडबार, आपके द्वारा स्कूलवर्क में उपयोग किए जा रहे स्कूल खाते के लिए कक्षाओं की सूची बनाता है। आप असाइनमेंट के शीर्षक, ऐप ऐक्टिविटी या फ़ाइल नाम द्वारा खोजने के लिए साइडबार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ![]() यदि साइडबार में कोई कक्षाएँ नहीं दिखाई देती हैं या आप अपनी कोई भी विद्यार्थी जानकारी बदलना चाहते हैं, तो अपने शिक्षक से संपर्क करें। | ||||||||||
शेयर करें बटन | “शेयर करें” बटन | ||||||||||
सबमिट किया गया असाइनमेंट | असाइनमेंट जिसकी सभी ऐक्टिविटी पूर्ण के रूप में चिह्नित की गईं होती हैं और आपके शिक्षक को भेजी गईं हों। आप स्कूलवर्क में कार्य सबमिट कर सकते हैं या “शेयर करें” बटन का उपयोग करके किसी और ऐप से कार्य सबमिट कर सकते हैं। जब आप किसी असाइनमेंट में सभी ऐक्टिविटी सबमिट करते हैं, तो उसके बाद स्कूलवर्क असाइनमेंट को आपकी अगले नियत और नियत दृश्यों से आपके पूर्ण दृश्यों में ले जाता है। सक्रिय असाइनमेंट, ऐक्टिविटी, असाइनमेंट, पूर्ण किए गए असाइनमेंट भी देखें। | ||||||||||
व्यतीत समय | वह समय जो आपने अपने iPad पर किसी स्कूलवर्क ऐक्टिविटी पर कार्य करने में बिताया। स्कूलवर्क, जब प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप्स सक्रिय होते हैं (खुले होते हैं) तब उनमें ऐक्टिविटी में बिताए गए समय को ही रिपोर्ट करता है। वर्तमान में, केवल पॉडकास्ट ऐप उन ऐक्टिविटी पर बिताये गए समय को रिपोर्ट करता है जब वे सक्रिय नहीं होती हैं। |