Mac पर Safari में पासवर्ड प्राथमिकता बदलें
अपने Mac पर Safari में, वेबसाइट के लिए सेव किए यूजन नेम और पासवर्ड को देखने, जोड़ने या संपादित करने के लिए पासवर्ड प्राथमिकता का इस्तेमाल करें। इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए, Safari > प्राथमिकताएँ चुनें, फिर पासवर्ड पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
खोज क्षेत्र | नीचे दी गई सूची में वेबसाइट पते और यूज़रनेम खोजें। | ||||||||||
सूची | उन वेबसाइटों को सूचीबद्ध करता है, जिनके यूज़रनेम और पासवर्ड को साइन इन करते समय आपने सहेजा था और उन वेबसाइटों को सूचीबद्ध करता है जिनके यूज़रनेम और पासवर्ड को आपने पासवर्ड प्राथमिकताओं में सहेजा था। यह सूची वे वेबसाइटें भी दिखाती है जिनका पासवर्ड आपने नहीं सहेजा था। यदि किसी वेबसाइट का पासवर्ड “कभी सहेजा नहीं गया” दिखाता है, तो यह कभी भी ऑटोफ़िल नहीं किया जा सकता है। उस वेबसाइट के लिए ऑटोफ़िल का उपयोग करने के लिए, पर क्लिक करें, ताकि इसे इस सूची से हटाया जा सके। फिर इस सूची में वेबसाइट, आपका यूज़रनेम और आपका पासवर्ड जोड़ने के लिए पर क्लिक करें। नीचे दिए गए कारणों में से किसी एक के लिए वेबसाइट के आगे एक चेतावनी आइकॉन दिखाया जाता है :
यदि आप किसी पासवर्ड का उपयोग अलग-अलग वेबसाइट पर बार-बार करते हैं या यदि आपके पास वेबसाइट का ऐसा पासवर्ड है जिसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है, तो विवरण आपके यूज़रनेम और पासवर्ड के ऊपर दिखाई देता है। अलग-अलग वेबसाइट पर पासवर्ड का फिर से उपयोग करना अनुशंसित नहीं है—यदि किसी को आपका पासवर्ड पता है तो वह दूसरी वेबसाइट पर आपके खातों में ऐक्सेस कर सकता है। चुनी गई वेबसाइट के लिए मज़बूत या विशिष्ट पासवर्ड बनाने हेतु “वेबसाइट पर पासवर्ड बदलें” पर क्लिक करें। | ||||||||||
यूज़रनेम | चुनी गई वेबसाइट के लिए आपका यूज़रनेम। यूज़रनेम को कॉपी करने के लिए, नाम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर यूज़रनेम कॉपी करें चुनें। | ||||||||||
पासवर्ड | चुनी गई वेबसाइट के लिए पासवर्ड।
| ||||||||||
वेबसाइट | चुनी गई वेबसाइट का पता।
| ||||||||||
जोड़ें | सूची में वेबसाइटें, यूज़रनेम और पासवर्ड जोड़ें। Safari आपके द्वारा जोड़ी गई किसी भी वेबसाइट के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड को स्वतः भर सकता है। Safari में अपना यूज़रनेम और पासवर्ड ऑटोफ़िल करें देखें। | ||||||||||
हटाएँ | सूची से चयनित वेबसाइट हटाएँ। | ||||||||||
क्रिया पॉप-अप मेनू | अपने वेबसाइट खातों के यूज़रनेम और पासवर्ड इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करें। उन यूज़रनेम और पासवर्ड को इंपोर्ट करने के लिए जिन्हें आपने अन्य ब्राउज़र से Safari में एक्सपोर्ट किया है, क्रिया पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, पासवर्ड इंपोर्ट करें चुनें, फिर CSV फ़ाइल चुनें। अपने वेबसाइट खातों के यूज़रनेम और पासवर्ड CSV फ़ाइल में सहेजने के लिए, क्रिया पॉप-अप मेनू , पर क्लिक करें, पासवर्ड एक्सपोर्ट करें चुनें, पासवर्ड एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें, फ़ाइल का नाम टाइप करें, फिर सहेजें पर क्लिक करें। CSV फ़ाइल में वेबसाइट शीर्षक, वेबसाइट पते, यूज़रनेम और पासवर्ड होते हैं। नोट : CSV फ़ाइल एंक्रिप्टेड नहीं की गई है और फ़ाइल पढ़ने वाला कोई भी व्यक्ति आपके पासवर्ड देख सकता है। | ||||||||||
पासवर्ड शेयर करें | AirDrop का उपयोग करके अपनी संपर्क सूची (संपर्क ऐप में) में मौजूद किसी व्यक्ति को चुनी गई वेबसाइट का पासवर्ड भेजें। Mac पर भेजने के लिए, व्यक्ति को Finder में AirDrop में स्वयं को खोजे जाने की अनुमति देनी होगी। iPhone, iPad या iPod touch पर भेजने के लिए, व्यक्ति को कंट्रोल सेंटर खोलकर AirDrop चालू करने के लिए कहें। iPhone या iPod touch (iOS 6 या बाद के संस्करण) या iPad पर iCloud Keychain सेटअप होना चाहिए। | ||||||||||
संपादित करें | यदि आपने अपना यूज़रनेम और पासवर्ड बदल दिया है, तो वेबसाइट पर उसे अपडेट करें, वेबसाइट पर जाकर अपना पासवर्ड बदलें या पासवर्ड को अपने कीचेन से डिलीट करें। यदि वेबसाइट सत्यापन कोड का समर्थन करती है, तो वेबसाइट पर जाएँ, साइन इन करें, फिर सेटअप की प्राप्त करें। “सेटअप की दर्ज करें” पर क्लिक करें, फिर की दर्ज करें। सुरक्षा का यह अतिरिक्त स्तर आपको अपनी पहचान की गारंटी प्रदान करता है। |
वेबसाइट सूची क्रमित करने के लिए, किसी स्तंभ शीर्षक पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, सहेजे गए पासवर्ड वाली वेबसाइटों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, “पासवर्ड” स्तंभ शीर्षक पर क्लिक करके उन्हें सूची में शीर्ष पर लाएँ। क्रमित करने की दिशा बदलने के लिए फिर से क्लिक करें।