Mac पर Safari में गोपनीयता सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर Safari ऐप में उस डेटा को हटाने और ब्लॉक करने के लिए गोपनीयता सेटिंग्ज़ का उपयोग करें जिसका उपयोग वेबसाइट Safari में आपको ट्रैक करने के लिए कर सकती हैं।
इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए Safari > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर गोपनीयता पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
क्रॉस-साइट ट्रैकिंग रोकें | आप जिन तृतीय पक्ष कॉन्टेंट प्रदाताओं पर जाते हैं, उनके अतिरिक्त तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रदाताओं के ट्रैकिंग डेटा को समय-समय पर डिलीट करें। कुछ वेबसाइट तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रदाता का उपयोग करती हैं। तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रदाता उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए वेबसाइटों पर आपको ट्रैक कर सकता है। गोपनीयता रिपोर्ट के लिए, जो यह बताती है कि आपको ट्रैक करने से किसे ब्लॉक किया गया है, देखें कि किसे आपको ट्रैक करने से रोका गया था देखें। | ||||||||||
IP पता छिपाएँ | अपने Mac को इंटरनेट ट्रैकर से छिपाएँ। नेटवर्क से कनेक्ट होने पर आपके Mac को IP पता नाम का एक विशिष्ट ID प्राप्त होता है जिसका उपयोग आपकी पहचान करने में किया जा सकता है। जब आप इंटरनेट पर होते हैं, तो ट्रैकर और वेबसाइट आपको फ़ॉलो करने के लिए IP पते का उपयोग करती हैं। निम्नलिखित में से एक चुनें:
महत्वपूर्ण : यदि दिखाई देने के लिए वेबसाइट को आपके IP पते की ज़रूरत पड़ती है, तो आपका IP पता देखने के लिए वेबसाइट को अस्थायी रूप से अनुमति दें देखें। नोट : iCloud+ फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें। | ||||||||||
सभी कुकीज़ अवरोधित करें | किसी भी वेबसाइट, तृतीय पक्ष या विज्ञापनदाता को आपके Mac पर कुकीज़ या अन्य डेटा संग्रहित करने से रोकें। इसके कारण संभव है कि कुछ वेबसाइटें ठीक ढंग से कार्य न कर सकें। वेबसाइट डेटा प्रबंधित करें : देखें कि आपके Mac पर कौन सी वेबसाइटें कुकीज़ और अन्य जानकारी संग्रहित करती हैं। अलग-अलग वेबसाइट या सभी वेबसाइट का कुकीज़ और वेबसाइट डेटा हटाएँ। | ||||||||||
वेबसाइट को Apple Pay और Apple Card की जाँच करने की अनुमति दें | जब आप Apple Pay का उपयोग करने वाली किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो वह वेबसाइट यह जाँच सकती है कि आपने उस डिवाइस पर Apple Pay सक्षम किया है या नहीं। अगर आप किसी ऐसे Mac पर हैं, जिस पर कार्ड नहीं जोड़ा जा सकता है, तो वह वेबसाइट यह जाँच कर सकती है कि आपने iPhone या Apple Watch पर Apple Pay सेट अप किया है या नहीं। Apple वेबसाइट और ऐप्स यह जाँच सकते हैं कि आपके पास Apple Card है या नहीं। आप किसी भी समय Safari > सेटिंग्ज़ > गोपनीयता पर जाकर और “Apple Pay और Apple Card को जाँचने के लिए वेबसाइट को अनुमति दें” का चयन हटाकर अपने द्वारा देखी जा रही वेबसाइट को यह जाँचने से रोक सकते हैं कि Apple Pay सक्षम है या नहीं या Apple वेबसाइट को यह जाँचने से रोक सकते हैं कि आपके Mac पर Apple Card है या नहीं। यह विकल्प आपके पास इनमें से कोई एक होने पर दिखाई देता है:
यदि आप वेबसाइट को यह जाँचने की अनुमति देते हैं कि Apple Pay सेटअप है या नहीं, तो इन दो में से एक चीज़ हो सकती है :
| ||||||||||
विज्ञापन की प्रभावोत्पादकता के गोपनीयता-संरक्षण मापन की अनुमति दें। | विज्ञापनदाताओं को यह नापने दें कि आपसे विज्ञापन गतिविधि को संबद्ध किए बिना उनका काम कैसे चल रहा है। |