इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर Safari में तस्वीर के विषय को अलग करें और कॉपी करें
आप इमेज से बैकग्राउंड हटा सकते हैं, फिर मुख्य विषय को दस्तावेज़, ईमेल, टेक्स्ट संदेश या नोट में पेस्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।इमेज खोलें।
इमेज पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर कॉपी विषय चुनें।
कॉपी विषय प्रदर्शित होने में कुछ सेकंड लग सकते हैं।
विषय पेस्ट करें।
आप तस्वीर, मेल और प्रीव्यू जैसे अन्य ऐप्स में भी इमेज के विषय को कॉपी कर सकते हैं।