Mac के Safari में प्राथमिकता बदलें
आपके लिए बेहतर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए Safari प्राथमिकता बदलें।
अपने Mac पर Safari ऐप में, Safari > प्राथमिकता चुनें, फिर प्राथमिकता पेन पर क्लिक करें।
सामान्य: अपना मुखपृष्ठ बदलें और यह चुनें कि कोई विंडो या टैब खोलने पर क्या देखें, अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को कितने समय तक बनाए रखें, “पसंदीदा” दृश्य में कौन-से बुकमार्क दिखाएँ और यह चुनें कि डाउनलोड कहाँ पर सहेजें और उन्हें कितने समय तक बनाए रखें।
टैब यह चुनें कि टैब में पृष्ठों को कब खोलना है, टैब को टूलबार में मूव करने के लिए चुनें, कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करने के लिए चुनें और टैब में वेबसाइट आइकॉन दिखाने के लिए चुनें।
ऑटोफ़िल फ़ॉर्म पर पहले सहेजी गई संपर्क जानकारी को ऑटोमैटिकली फ़िल करने के लिए, वेबसाइट दोबारा खोलने पर पहले सहेजे गए यूज़रनेम और पासवर्ड ऑटोमैटिकली दर्ज करने के लिए, और वेबसाइट पर पहले सहेजी गई क्रेडिट कार्ड जानकारी ऑटोमैटिकली दर्ज करने के लिए चुनें।
पासवर्ड : वेबसाइट के लिए आपने जो यूज़रनेम और पासवर्ड सहेजे हैं, उन्हें देखें, जोड़ें, बदलें, हटाएँ और शेयर करें।
खोजें : चुनें कि Safari में कोई वेब खोजने के लिए आप किस सर्च इंजन का उपयोग करना चाहते हैं, और चुनें कि आपको विभिन्न खोजों में मदद पाने के लिए स्मार्ट खोज फ़ील्ड का उपयोग किस तरह करना है।
सुरक्षा : जब आप कोई संदिग्ध फ़िशिंग वेबसाइट खोलते हैं तो चेतावनी चालू करें और वेबसाइट को JavaScript उपयोग करने की अनुमति दें।
गोपनीयता: तृतीय-पक्ष प्रदाताओं को आपको सभी वेबसाइट पर ट्रैक करने से रोकें, अपने Mac पर कुकीज़ को संग्रहित होने से ब्लॉक करें, अपने Mac पर संग्रहित हुईं कुछ या सभी कुकीज़ को हटाएँ, वेबसाइट को यह जाँचने की अनुमति दें कि आपका Apple Pay सक्षम है या नहीं और Apple वेबसाइट और ऐप्स को यह जाँचने की अनुमति दें कि आपके Mac पर Apple Card है या नहीं।
वेबसाइट : अलग-अलग वेबसाइट के लिए, विज्ञापन को ब्लॉक करने, वीडियो को चलने से रोकने और पॉप-अप्स इत्यादि को रोकने के लिए चुनें।
एक्सटेंशन : Mac App Store से Safari एक्सटेंशन इन्सटॉल करके कस्टम नियंत्रण जोड़ें, वेब कॉन्टेंट का प्रकटन, इत्यादि बदलें।
एडवांस: स्मार्ट खोज फ़ील्ड में पूरे वेबसाइट दिखाएँ, वेबपृष्ठों के लिए न्यूनतम फ़ॉन्ट आकार सेट करें, आलेखों को ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए उन्हें ऑटोमैटिकली सहेजें, डेवलप मेनू के ज़रिए वेबसाइट को डेवेलप करने के लिए टूल ऐक्सेस करें, इत्यादि करें।
किसी पैन में मौजूद विकल्प के बारे में अधिक सीखने के लिए पैन के नीचे मदद बटन पर क्लिक करें।