Mac पर Safari में आपसे शेयर किए गए लिंक ढूँढें
जब दोस्त संदेश आप का उपयोग करके आपसे वीडियो, समाचार आलेख या अन्य लिंक शेयर करते हैं, तो आप Safari साइडबार में “आपसे शेयर किया गया” में यह देख सकते हैं कि उन्होंने क्या भेजा है। ("आपसे शेयर किया गया” में मौजूद आइटम देखने के लिए यह सुनिश्चित करें कि संदेश सेटिंग्ज़ के "आपसे शेयर किया गया” पेन में Safari चुना गया है। आप केवल ऐसे ही आइटम देखते हैं जिन्हें उन लोगों ने आपके साथ शेयर किया है जो संपर्क ऐप में आपके संपर्क में हैं।)
अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।
साइडबार में “आपसे शेयर किया गया” पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में पर क्लिक करें।
शेयर किए गए कॉन्टेंट की सूची में निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
Safari में कॉन्टेंट देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
संदेश का उपयोग करके उस व्यक्ति को जवाब देने के लिए जिसने आपसे शेयर किया है, उसके नाम पर क्लिक करें। आप आलेख पढ़ते समय भी जवाब दे सकते हैं—टूलबार के ठीक नीचे दिखाए गए नाम पर क्लिक करें।