Mac पर Safari में वेबपृष्ठ अनुवाद
Safari द्वारा अपनी भाषा निर्धारित करने के लिए आपके द्वारा देखे गए प्रत्येक वेबपृष्ठ का विश्लेषण किया जाता है। यह निर्धारण पूरी तरह से आपके डिवाइस पर होता है। यदि वेबपृष्ठ का अनुवाद आपकी किसी भी पसंदीदा भाषा में हो सकता है, तो आप इसे अनुवाद करने का विकल्प चुन सकते हैं। यदि आप अनुवाद करते हैं, तो Safari द्वारा वेबपृष्ठ का कॉन्टेंट (पूरे टेक्स्ट सहित) अनुवाद के लिए Apple के सर्वर को भेजा जाता है। अनुवाद पूरा होने पर Apple वेबपृष्ठ के कॉन्टेंट को ख़ारिज कर देता है।
नोट : अनुवाद की उपलब्धता और अनुवाद के लिए उपलब्ध भाषाओं की संख्या देश और क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।
यदि वेबपृष्ठ को गोपनीय ब्राउज़िंग मोड में देखा नहीं गया था, तो Safari द्वारा वेबपृष्ठ के पते को भी Apple के पास भेजा जाता है। Apple के उत्पादों, सेवाओं और तकनीकों को बेहतर करने के लिए Apple द्वारा 5 वर्ष तक पते को संग्रहित किया जाता है। चूँकि Apple उन वेबपृष्ठों का कॉन्टेंट संग्रहित नहीं करता है जिनका आप अनुवाद करते हैं, तो हमारे सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस करने योग्य वेबपृष्ठ का उपयोग Apple के उत्पादों, सेवाओं और तकनीकों को बेहतर करने के लिए किया जाता है।
Apple को भेजे गए वेबपृष्ठ कॉन्टेंट और पते आपके Apple खाते, ईमेल पते या ऐसे किसी भी डेटा से संबद्ध नहीं हैं जो Apple की अन्य सेवाओं का आपके द्वारा उपयोग किए जाने के कारण Apple के पास हो सकते हैं।
आपको बेहतर ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने के लिए, किसी खास वेबपृष्ठ का अनुवाद करने के बाद, जब आप उसी टैब में उसी डोमेन में अन्य वेबपृष्ठ पर जाते हैं तो उसका भी अनुवाद हो सकता है। Safari द्वारा ऑटोमैटिकली अनुवाद करने को रोक दिया जाता है जब आप किसी ऐसे वेबपृष्ठ पर जाते हैं जो किसी भिन्न डोमेन में उसी मूल भाषा या वेबपृष्ठ में अब नहीं है।