साइबर हमले के शिकार हो जाने पर अपने Mac को लॉक डाउन करें
यदि आपको लगता है कि आप व्यक्तिगत रूप से किसी अत्यधिक परिष्कृत साइबर हमले के शिकार हो रहे हैं, तो आप ऐप्स, वेबसाइट और फ़ीचर को सख़्ती से सीमित कर सकते हैं।
लॉकडाउन मोड एक वैकल्पिक, अत्यधिक सुरक्षा है जिसे कुछ ही ऐसे लोगों के लिए डिज़ाइन किया जाता है जो और जिनके कारण वे हैं या कुछ काम कर रहे हैं, वे व्यक्तिगत रूप से कुछ सर्वाधिक परिष्कृत डिजिटल ख़तरों के शिकार होने की संभावना है। अधिकतर लोग इस तरह के हमलों के कभी शिकार नहीं होते हैं।
लॉकडाउन मोड को चालू करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर लॉकडाउन मोड के आगे “चालू करें” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ को अनलॉक करें, फिर “चालू करें और रीस्टार्ट करें” पर क्लिक करें।
आपका Mac रीस्टार्ट होने के बाद आप व्यक्तिगत वेबसाइट के लिए लॉकडाउन मोड को बंद कर सकते हैं। प्रत्येक वेबसाइट के लिए सेटिंग्ज़ को कस्टमाइज़ करें देखें।
महत्वपूर्ण : लॉकडाउन मोड में होने पर कुछ ऐप्स और फ़ीचर अलग तरीक़े से कार्य करते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं :
संदेश: अधिकतर संदेश अटैचमेंट प्रकार ब्लॉक किए जाते हैं।
वेब ब्राउज़िंग : कुछ जटिल वेब टेक्नोलॉजी को ब्लॉक किया जाता है, जिसके कारण हो सकता है कि कुछ वेबसाइट अधिक धीमी गति से लोड हों या ठीक से काम न करें।
FaceTime: इनकमिंग FaceTime कॉल को ब्लॉक किया जाता है जब तक कि आपने उस व्यक्ति या संपर्क को पहले कॉल न किया हो।
Apple सेवाएँ : Apple सेवाओं के लिए इनकमिंग आमंत्रण, जैसे कि घर ऐप में घर को प्रबंधित करने के लिए आमंत्रण, उन्हें ब्लॉक किया जाता है जब तक कि आपने उस व्यक्ति को पहले आमंत्रित न किया हो।
शेयर किए गए ऐल्बम : शेयर किए गए ऐल्बम को तस्वीर ऐप से हटाया जाता है और नए “शेयर किया गया ऐल्बम” आमंत्रणों को ब्लॉक किया जाता है।
USB ऐक्सेसरी : अपने डिवाइस को USB ऐक्सेसरी या दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए अपने डिवाइस को अनलॉक करना आवश्यक है।
कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल : कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल इंस्टॉल नहीं किए जा सकते और डिवाइस को मोबाइल डिवाइस प्रबंधन या डिवाइस पर्यवेक्षण में नामांकित नहीं किया जा सकता।
लॉकडाउन मोड को चालू करते समय फ़ोन कॉल और प्लेन टेक्स्ट संदेश का काम जारी रहता है। आपातकालीन फ़ीचर, जैसे कि SOS आपातकालीन कॉल प्रभावित नहीं होते हैं।
लॉकडाउन मोड को बंद करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर लॉकडाउन मोड के आगे “बंद करें” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ को अनलॉक करें, फिर “बंद करें और रीस्टार्ट करें” पर क्लिक करें।