Mac पर Safari में भाग या सभी वेबपृष्ठ सहेजें
आप कोई संपूर्ण वेबपेज सहेज सकते हैं, जिसमें उसके सभी ग्राफ़िक और लिंक अथवा बस उसके हिस्से शामिल हो सकते हैं।
किसी वेबपेज से टेक्स्ट सहेज
अपने Mac पर, Safari ऐप में, किसी दस्तावेज़ या डेस्कटॉप पर चयनित टेक्स्ट ड्रैग करें।
किसी वेबपेज से टेक्स्ट सहेजें
अपने Mac के Safari ऐप में, इमेज पर कंट्रोल-क्लिक करें।
“डाउनलोड” में इमेज सहेजें, इमेज ऐसे सहेजें या तस्वीर में इमेज जोड़ें चुनें।
कुछ इमेज, जैसे कि पृष्ठभूमि इमेज सहेजी नहीं जा सकती हैं।
नुस्ख़ा : कुछ इमेजों के साथ, आप इमेज को सीधा डॉक्युमेंट या अपने डेस्कटॉप पर ड्रैग कर सकते हैं।
किसी वेबपेज से लिंक सहेजें
अपने Mac पर, Safari ऐप में , किसी डॉक्युमेंट या डेस्कटॉप पर लिंक ड्रैग करें अथवा लिंक पर कंट्रोल-क्लिक करें और "बुकमार्क में लिंक जोड़ें” या "रीडिंग सूची में लिंक जोड़ें” चुनें।
कोई संपूर्ण वेबपेज सेव करें
अपने Mac पर, Safari ऐप में, फ़ाइल > सेव ऐज चुनें।
फ़ॉर्मैट > वेब आर्काइव या फ़ॉर्मैट > पेज सोर्स चुनें।
वेब संग्रह : सभी ग़्राफ़िक्स को सहेजता है और लिंक तबतक काम करते हैं जबतक कि गंतव्य वेबपृष्ठ उपलब्ध होते हैं। वेब संग्रह अस्थाई पृष्ठों के लिए उपयोगी होते हैं, जैसे कि पावतियाँ।
पृष्ठ स्रोत : केवल HTML स्रोत कोड को सहेजता है। यदि आप HTML स्रोत का उपयोग अपने किसी वेबपृष्ठ में करना चाहते हैं, तो यह उपयोगी होता है।
नोट : कुछ वेबपेज आपको ऐसे आइटम सहेजने से रोक सकते हैं, जो पेज़ पर प्रकट होते हैं।