इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर Safari का उपयोग कर प्रॉक्सी सर्वर सेटअप करें
आपका नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए आपसे प्रॉक्सी सर्वर निर्दिष्ट करने के लिए कह सकता है यदि आपका Mac फायरवाल के जरिए इससे कनेक्ट होता है। आपके ऐडमिनिस्ट्रेटर को आपको निर्दिष्ट करने के लिए प्रॉक्सी सर्वर का प्रकार, IP पता या होस्टनेम और पोर्ट संख्या बतानी चाहिए।
अपने Mac पर Safari ऐप
में Safari > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर एडवांस पर क्लिक करें।
नेटवर्क सेटिंग्ज़ खोलने के लिए “सेटिंग्ज़ बदलें” (प्रॉक्सी के आगे स्थित) पर क्लिक करें।
अपने नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर द्वारा प्रदान की गई सूचना की मदद से प्रॉक्सी सेटिंग्ज़ बदलें।
ठीक पर क्लिक करें।