![](https://help.apple.com/assets/674E29452A605B20AB0728F7/674E294742A318B69C0EE97F/hi_IN/6846073fc6f766d1ad3f66ae757c5e24.png)
Mac पर Safari में टैब का समूह बनाएँ
आप टैब को समूहों में व्यवस्थित कर सकते हैं, इससे संबंधित वेबसाइटों के बीच तेज़ी-से स्विच करना आसान होता है।
वर्तमान विंडो में टैब से एक टैब समूह बनाएँ
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
टूलबार में
के बग़ल में
पर क्लिक करें।
अगर साइडबार खुला है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें।
[नंबर] टैब के साथ नया टैब समूह चुनें।
टैब समूह के लिए नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
टैब चुनकर टैब समूह बनाएँ
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
टूलबार में
के बग़ल में
पर क्लिक करें।
अगर साइडबार खुला है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें।
नया ख़ाली टैब समूह चुनें।
टैब समूह के लिए नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
टैब बार में टैब पर पर कंट्रोल-क्लिक करें, “टैब समूह में मूव करें” चुनें, फिर टैब समूह चुनें।
आप टैब को टैब बार से टैब समूह में भी ड्रैग कर सकते हैं।
टैब समूह खोलें
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
टूलबार में
के बग़ल में
पर क्लिक करें।
टैब समूह चुनें।
यदि साइडबार खुला हो, तो साइडबार में टैब समूह पर क्लिक करें।
टैब समूह में मौजूद वेबसाइट के थंबनेल को प्रीव्यू करने के लिए साइडबार में टैब समूह पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “टैब ओवरव्यू दिखाएँ” चुनें।
नुस्ख़ा : टैब समूह में मौजूद लिंक को दूसरों को तेज़ी से ईमेल करने के लिए टैब समूह को Safari साइडबार से ईमेल संदेश पर ड्रैग करें।