
आप Mac पर Safari में जिन वेबसाइट पर पहले ही जा चुके हैं, उन पर वापस जाएँ
Safari एक वर्ष तक उन वेबेसाइट को याद रखता है जिन पर आप जा चुके हैं ताकि आप उन पर आसानी से लौट सकें।
अपने जिन वेबसाइट पर गए हैं, उन्हें देखें
अपने Mac के Safari ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
आप जिन वेबसाइट पर जा चुके हैं, उन्हें वर्तमान विंडो या टैब में देखें : टूलबार में वापस जाएँ बटन
या फ़ॉरवर्ड बटन
पर क्लिक करें।
आप किसी विशेष वेबपृष्ठ को चुनने के लिए वापस बटन या फ़ॉरवर्ड बटन पर भी क्लिक और होल्ड कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई ट्रैकपैड या माउस है जिसके द्वारा जेस्चर समर्थित है, तो अपनी हिस्ट्री के एक-एक वेबपृष्ठ पर मूव करने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें। See ट्रैकपैड और माउस जेस्चर का उपयोग करें।
आप हाल में जिन वेबसाइट पर जा चुके हैं, उनकी लंबी सूची देखें : हिस्ट्री मेनू पर क्लिक करें।
अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री में सभी वेबसाइट देखें : हिस्ट्री > सभी हिस्ट्री दिखाएँ चुनें।
हाल में बंद किए गए टैब या विंडो की वेबसाइट देखें
अपने Mac पर Safari ऐप में,
हिस्ट्री > रीसेंटली क्लोज्ड चुनें।
आप हिस्ट्री > “पिछला बंद टैब पुनः खोलें” विकल्प या हिस्ट्री > “पिछली बंद विंडो पुन: खोलें” विकल्प भी चुन सकते हैं ताकि आप अंतिम बार बंद किया गया टैब या विंडो देख सकें, या “पिछला सेशन” से “सभी विंडो दुबारा खोलें” विकल्प चुनें।
अपनी पठन सूची में मौजूद वेबपृष्ठों पर जाएँ
अपने Mac पर Safari ऐप
टूलबार में Sidebar बटन
पर क्लिक करें।
रीडिंग सूची पर क्लिक करें।
एक पठन सूची रखें देखें।
Safari आपके iPhone, iPad, iPod touch और Mac कंप्यूटरों पर आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को समान रखने के लिए iCloud का उपयोग करता है, जिनमें Safari के लिए iCloud सेटअप है। आपका Mac जहाँ आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को एक साल तक रख सकता है, वहीं कुछ iPhone, iPad और iPod touch मॉडल ब्राउज़िंग हिस्ट्री को एक महीने तक रख सकते हैं। यह बदलने के लिए कि आपका Mac कब-कब आपकी हिस्ट्री से आइटम हटाए, “सामान्य” सेटिंग्ज़ बदलें देखें।