Mac पर Safari में ऑटोप्ले वीडियो रोकें

कुछ वेबसाइट—और अन्य जो इन साइटों को विज्ञापनदाताओं सहित कॉन्टेंट प्रदान करते हैं—ऑटोमैटिकली वीडियो चला सकते हैं जब आप उनकी साइट पर जाते हैं। टैब्स और विंडो को म्यूट करना एक त्वरित और अस्थायी समाधान है लेकिन आप किसी पृथक वेबसाइट या सभी वेबसाइटों के लिए वीडियो को स्थायी रूप से अवरोधित कर सकते हैं।

मेरे लिए Safari खोलें

फिलहाल दिखाई जा रही वेबसाइट के लिए वीडियो अवरोधित करें

  1. अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।

  2. स्मार्ट खोज फ़ील्ड में पृष्ठ मेनू बटन पर क्लिक करें, फिर वेबसाइट सेटिंग्ज़ चुनें।

  3. ऑटो-प्ले के दायीं ओर पॉइंटर को रखें, फिर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और विकल्प चुनें :

    • सभी ऑटो-प्ले की अनुमति दें : इस वेबसाइट पर वीडियो ऑटोमैटिकली चलने दें।

    • ध्वनि वाला मीडिया रोकें : ऑडियो रखने वाले वीडियो का ऑटो-प्ले अवरोधित करें, लेकिन अन्य वीडियो को चलने की अनुमति दें।

    • कभी ऑटो-प्ले न करें : इस वेबसाइट पर सभी वीडियो के लिए ऑटो-प्ले अवरोधित होता है।

सभी वेबसाइटों के लिए वीडियो अवरोधित करें

  1. अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।

  2. Safari > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर वेबसाइट पर क्लिक करें।

  3. बाईं ओर सूची में ऑटो-प्ले पर क्लिक करें।

  4. इनमें से कोई भी एक कार्य करें :

    • सूची में वेबसाइट के लिए सेटिंग्ज़ चुनें : वेबसाइट चुनें, फिर इसके लिए वांछित विकल्प चुनें।

    • उन सभी वेबसाइटों के लिए सेटिंग्ज़ चुनें जो फिलहाल कस्टमाइज़ नहीं हैं : “अन्य वेबसाइट पर जाते हुए” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें।

      आप अपने द्वारा कस्टमाइज़ की गईं वेबसाइटों को “कॉन्फ़िगर की गईं वेबसाइटें” के नीचे देख सकते हैं। यदि आपको “कॉन्फ़िगर की गईं वेबसाइटें” नहीं दिखती हैं, तो आपने अब तक किसी वेबसाइट को कस्टमाइज़ नहीं किया है या आपने सूची को साफ़ कर दिया है।

    • सभी वेबसाइटों के लिए सेटिंग्ज़ चुनें : यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वेबसाइट “कॉन्फ़िगर की गईं वेबसाइट” के नीचे सूचीबद्ध नहीं है (सूची को तेज़ी से साफ़ करने के लिए वेबसाइट चुनें, फिर "हटाएँ" पर क्लिक करें)। “अन्य वेबसाइट पर जाते हुए” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें।