Spotlight
Spotlight आपको अपने कंप्यूटर पर चीज़ों को आसानी से ढूँढने की सुविधा देता है और ऐप्स, फ़ाइल, क्रियाओं, इंटरनेट और क्लिपबोर्ड से सुझाव दिखाता है। Spotlight से, आप कोई आइटम खोल सकते हैं या कॉपी कर सकते हैं, उसका स्थान देख सकते हैं या कोई कार्रवाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने ऐप्स खोज सकते हैं और उन्हें खोल सकते हैं और संगीत या App Store जैसे ऐप्स के सुझाव देख सकते हैं। Spotlight खोलने के कई तरीक़े होते हैं :
मेनू बार में,
पर क्लिक करें। (अगर Spotlight मेन्यू बार में नहीं है, तो आप इसे मेन्यू बार सेटिंग में जोड़ सकते हैं।)
कीबोर्ड पर कमांड-स्पेस बार दबाएँ या Spotlight की
दबाएँ (यदि फ़ंक्शन कीज़ की पंक्ति में उपलब्ध है)।