सूचना

ऐप्स और macOS से प्राप्त होने वाले नोटिफ़िकेशन ऐसे इंटरऐक्टिव अलर्ट होते हैं जिनसे आपको सूचित रहने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए जब आपको FaceTime कॉल या कैलेंडर पर कोई आमंत्रण मिलता है, या जब कोई सॉफ़्टवेयर अपडेट उपलब्ध होता है, तो स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने में सूचना दिखती है। कई सूचनाएँ आपको प्रतिक्रिया देने या सूचना में ही कोई अन्य कार्रवाई करने में मदद करती हैं।

आप सूचना सेटिंग्ज़ में सूचनाएँ कस्टमाइज़ कर सकते हैं या उन्हें बंद कर सकते हैं। सूचना केंद्र में सूचनाएँ देखने के लिए, स्क्रीन में शीर्ष पर मेनू बार में तिथि और समय पर क्लिक करें।