कीबोर्ड शॉर्टकट

कीबोर्ड शॉर्टकट ऐसे 'की’ या 'की’ के संयोजन होते हैं, जिन्हें दबाकर आप अपने कंप्यूटर पर झटपट कोई कार्य पूरा करते हैं। अधिकतर शॉर्टकट के लिए, आप दो या दो से अधिक 'की’ का संयोजन दबाते हैं या आप क्लिकिंग, टैपिंग या ड्रैगिंग के दौरान कोई की दबाते हैं। उदाहरण के लिए, किसी चुने गए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए आप कमांड-C दबा सकते हैं या आप आइटम को ड्रैग करते समय ऑप्शन दबा सकते हैं।

शॉर्टकट की एक सूची देखने के लिए मेनू बार की दाईं ओर मेनू खोलें। यदि किसी मेनू विकल्प में शॉर्टकट हो, तो यह विकल्प के आगे सूचीबद्ध होता है।

शॉर्टकट में मॉडिफ़ायर कीज़ को दर्शाने वाले चिह्नों के बारे में जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख Mac कीबोर्ड शॉर्टकट देखें।