Mac पर QuickTime Player में कीबोर्ड शॉर्टकट और जेस्चर
QuickTime Player में अनेक कार्य तेजी से निबटाने के लिए अपना कीबोर्ड, ट्रैकपैड, या Magic Mouse उपयोग करें।
मूल कार्य
क्रिया | शॉर्टकट | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
नई फ़िल्म रिकॉर्डिंग | विकल्प-कमांड-N | ||||||||||
नई ऑडियो रिकॉर्डिंग | शिफ्ट-कमांड-N | ||||||||||
नई स्क्रीन रिकॉर्डिंग | नियंत्रण-कमांड-N | ||||||||||
फ़ाइल खोलें | कमांड-O | ||||||||||
URL की मदद से स्थान खोलें | कमांड-L | ||||||||||
इमेज अनुक्रम खोलें | शिफ्ट-कमांड-O | ||||||||||
विंडो बंद करें | कमांड-W | ||||||||||
फ़ाइल सहेजें | कमांड-S | ||||||||||
नक़ल बनाएँ | शिफ्ट-कमांड-S | ||||||||||
विंडो मिनिमाइज करें | कमांड-M | ||||||||||
फ़िल्म इंस्पेक्टर दिखाएँ | कमांड-I | ||||||||||
निर्यात प्रगति दिखाएँ | विकल्प-कमांड-P |
फ़िल्म प्लेबैक
क्रिया | शॉर्टकट | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
चलाएँ या विराम दें | स्पेस बार | ||||||||||
सभी फ़िल्में चलाएँ या उन्हें विराम दें | कमांड-वापस | ||||||||||
प्लेबैक रोकें और एक फ़्रेम वापस जाएँ | बायाँ तीर | ||||||||||
प्लेबैक रोकें और एक फ़्रेम आगे जाएँ | दायाँ तीर | ||||||||||
फ़िल्म के आरंभ पर जाएँ | विकल्प-बायाँ तीर | ||||||||||
फ़िल्म के अंत पर जाएँ | विकल्प-दायाँ तीर | ||||||||||
वाइंड स्पीड में साइकल करें | कमांड-बायाँ तीर | ||||||||||
फास्ट-फॉरवर्ड स्पीड में साइकल करें | कमांड-दायाँ तीर | ||||||||||
कस्टम रिवाइंड स्पीड में साइकल करें (1.1x to 2.0x) | फ़िल्म चलने के साथ, रिवाइंड बटन पर ऑप्शन-क्लिक करें। हर क्लिक स्पीड को .1x की गति से बढ़ाती है (उदाहरण के लिए, 1.1x, 1.2x इत्यादि)। | ||||||||||
कस्टम फ़ॉरवर्ड स्पीड में साइकल करें (1.1x to 2.0x) | फ़िल्म चलने के साथ, फ़ॉरवर्ड बटन पर ऑप्शन-क्लिक करें। हर क्लिक स्पीड को .1x की गति से बढ़ाती है (उदाहरण के लिए, 1.1x, 1.2x इत्यादि)। | ||||||||||
वॉल्यूम अधिक करें | उर्ध्वमुखी तीर | ||||||||||
वॉल्यूम कम करें | नीचे तीर | ||||||||||
वॉल्यूम अधिकतम करें | विकल्प-ऊपर तीर | ||||||||||
वॉल्यूम न्यूनतम करें | विकल्प-नीचे तीर | ||||||||||
फ़िल्म लूप करें | विकल्प-कमांड-L |
फ़िल्म प्लेबैक जेस्चर
क्रिया | जेस्चर | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
आगे की ओर करें | विराम के दौरान दो उँगलियाँ ऊपर या दाएँ स्वाइप करें | ||||||||||
पीछे की ओर स्क्रब करें | विराम के दौरान दो उँगलियाँ नीचे या बाएँ स्वाइप करें | ||||||||||
आगे की ओर स्किप करें | चलाने के दौरान दो उँगलियाँ ऊपर या दाएँ स्वाइप करें | ||||||||||
पीछे की ओर स्किप करें | चलाने के दौरान दो उँगलियाँ नीचे या बाएँ स्वाइप करें | ||||||||||
फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड | Force Touch ट्रैकपैड पर, स्पीड नियंत्रित करने के लिए दबाव बढ़ाएँ या घटाएँ | ||||||||||
रिवाइंड करें | Force Touch ट्रैकपैड पर, स्पीड नियंत्रित करने के लिए दबाव बढ़ाएँ या घटाएँ | ||||||||||
वॉल्यूम अधिक | वॉल्यूम नियंत्रण पर, दो उँगलियाँ ऊपर या दाएँ स्वाइप करें | ||||||||||
वॉल्यूम कम | वॉल्यूम नियंत्रण पर, दो उँगलियाँ नीचे या बाएँ स्वाइप करें |
दृश्य बदलें :
क्रिया | शॉर्टकट | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
फुल-स्क्रीन दृश्य में प्रवेश करें | कमांड-F | ||||||||||
फुल-स्क्रीन दृश्य से बाहर निकलें | कमांड-F या Esc | ||||||||||
वास्तविक आकार पर फ़िल्म दिखाएँ | कमांड-1 | ||||||||||
स्क्रीन पर फ़िल्म फ़िट करें | कमांड-3 | ||||||||||
फ़िल्म से स्क्रीन भरें | कमांड-4 | ||||||||||
पैनोरमा मोड में फ़िल्म दिखाएँ | कमांड-5 | ||||||||||
फ़िल्म आकार बढ़ाएँ | कमांड-प्लस साइन (+) | ||||||||||
फ़िल्म आकार घटाएँ | कमांड-माइनस संकेत (-) |
फ़िल्म संपादन
क्रिया | शॉर्टकट | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
पूर्ववत करें | कमांड-Z | ||||||||||
पुनः करें | शिफ़्ट-कमांड-Z | ||||||||||
कट करें | कमांड-X | ||||||||||
कॉपी करें | कमांड-C | ||||||||||
पेस्ट | कमांड-V | ||||||||||
सभी का चयन करें | कमांड-A | ||||||||||
बाएँ घुमाएँ | शिफ्ट-कमांड-L | ||||||||||
दाएँ घुमाएँ | शिफ्ट-कमांड-R | ||||||||||
क्षैतिज रूप से फ़्लिप करें | शिफ्ट-कमांड-H | ||||||||||
लंबवत रूप से फ़्लिप करें | शिफ्ट-कमांड-V | ||||||||||
क्लिप विभाजित करें | कमांड-Y | ||||||||||
ट्रिम करें | कमांड-T |