RAW-फ़ॉर्मैट तस्वीरें

जब आप कोई तस्वीर किसी डिज़िटल कैमरा से लेते हैं जो RAW पर सेट हो, तो परिणामी तस्वीर फ़ाइल में कैमरा के सेंसर द्वारा एकत्र सभी जानकारी मौजूद रहती है। ( JPEG या TIFF के रूप में सहेजी गई इमेज में वे सभी जानकारियाँ शामिल नहीं होतीं।) तस्वीर सभी RAW तस्वीर डेटा को ऐक्सेस कर सकती हैं, जिससे आपको रंग और एक्सपोजर के ऐडजस्ट की अधिक लोचशीलता मिलती है।

किसी RAW-फ़ॉर्मैट तस्वीर को संपादित करने या प्रिंट करने के लिए आपको एक ऐसे ऐप की आवश्यकता होती है (जैसे कि 'तस्वीर’) जो अप्रसंस्कृत RAW तस्वीर फ़ाइल को अन्य फ़ॉर्मैट में, जैसे कि JPEG में बदल सके। RAW-फ़ॉर्मैट वाली तस्वीर कभी-कभी “डिज़िटल निगेटिव” कहलाती हैं—यानी वह तस्वीर फ़ाइल जिसमें छवि बनाने के लिए आवश्यक सभी जानकारियाँ मौजूद रहती हैं, पर आप उस फ़ाइल का उपयोग छवि के रूप में नहीं कर सकते हैं। तस्वीर RAW-फ़ॉर्मैट तस्वीरों को इंपोर्ट करती है और उनके सभी डेटा को स्टोर करती हैं। तस्वीर ऑटोमैटिक JPEG संस्करण भी बनाती हैं, जिसे आप दूसरी तस्वीरों की तरह सी संपादित और प्रिंट कर सकते हैं।