टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन

अगर आप अपनी Apple ID iOS 13.4, iPadOS 13.4, macOS 10.15.4 या बाद के संस्करण वाले डिवाइस पर बनाते हैं, तो आपका खाता ऑटोमैटिकली टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करता है।

Apple ID के लिए टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन iOS 9, iPadOS 13.1, OS X 10.11 या बाद के संस्करण पर उपलब्ध होता है। अगर आपने पहले अपना Apple ID खाता टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन के बिना बनाया है, तो टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू करने के लिए इन चरणों का पालन करें :

  1. सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > पासवर्ड और सुरक्षा पर जाएँ।

  2. टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें पर टैप करें, फिर ऑनलाइन निर्देशों का पालन करें।

टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन से आपकी Apple ID खाते को (भले ही उन्हें आपकी Apple ID पासवर्ड पता हो) अन्य लोगों को ऐक्सेस करने से रोका जाता है और iOS, iPadOS और macOS में कुछ फीचर के लिए टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुरक्षा आवश्यक होती है। टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू होने पर, केवल आप ही भरोसेमंद डिवाइस का उपयोग करके अपने खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं। जब आप पहली बार नए डिवाइस पर साइन इन करते हैं, तो आपको दो तरह की जानकारी देनी होती है—आपकी Apple ID पासवर्ड और छह अंकों का सत्यापन कोड जो आपके फ़ोन नंबर पर ऑटोमैटिकली भेजा जाता है या आपके भरोसेमंद डिवाइस पर दिखता है। कोड दर्ज करके, आप सत्यापित करते हैं कि आप नए डिवाइस पर भरोसा करते हैं।