Mac पर Pages में वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों का परिचय
Pages अपने आप में एक वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट ऐप है। टेम्पलेट चुनकर शुरू करने से पहले यह तय करें कि आप किस प्रकार का दस्तावेज़ बनाना चाहते हैं :
शब्द प्रसंस्करण : दस्तावेज़ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें मुख्यत: टेक्स्ट वाले दस्तावेज़, जैसे कि रिपोर्ट या पत्र शामिल हैं। इन दस्तावेज़ों में मुख्यभाग टेक्स्ट क्षेत्र होता है जहाँ आपके टाइप करने के साथ-साथ टेक्स्ट एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर प्रवाहित होता है, जिससे पृष्ठ के अंत में पहुँचने पर नए पृष्ठ ऑटोमैटिकली बनते जाते हैं।
जब आप वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ (या टेम्पलेट) खोलते हैं तो आप टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। यदि आप ऐसा टेक्स्ट जोड़ना चाहते हैं जो मुख्य भाग टेक्सट से अलग हो तो आप टेक्स्ट बॉक्स जोड़ सकते हैं। आप इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट भी जोड़ सकते हैं।
पृष्ठ लेआउट : अधिक कस्टम डिज़ाइन वाले दस्तावेज़ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे न्यूज़लेटर, किताबें या पोस्टर। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ एक कैनवास की तरह होता है, जिसमें आप टेक्स्ट बॉक्स, इमेज और अन्य ऑब्जेक्ट को जोड़ते हैं, फिर उन्हें पृष्ठ पर अपने पसंदीदा तरीक़े से व्यवस्थित करते हैं।
जब आप पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ (या टेम्पलेट) खोलते हैं तो इसमें कोई मुख्य भाग टेक्स्ट क्षेत्र नहीं होता है; टेक्स्ट जोड़ने के लिए आपको एक टेक्स्ट बॉक्स जोड़ना होता है और इसमें टाइप करना होता है। नए पृष्ठों को मैनुअली जोड़ा जाना चाहिए।
Pages टेम्प्लेट को या तो वर्ड प्रोसेसिंग या फिर पृष्ठ लेआउट के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आपका पृष्ठों को जोड़ने या डिलीट करने, ऑब्जेक्ट के साथ काम करने, इत्यादि का तरीक़ा इस बार पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का टेम्पलेट चुनते हैं। यदि आप एक प्रकार के टेम्पलेट से दस्तावेज़ शुरू करते हैं, तो आप दस्तावेज़ को दूसरे प्रकार में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपको स्कूल न्यूज़लेटर टेम्पलेट की टेक्स्ट शैलियाँ, रंग और लेआउट पसंद हैं, लेकिन आप पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ के डिज़ाइन में कई विकल्प चाहते हैं, तो आप दस्तावेज़ को पृष्ठ लेआउट में बदल सकते हैं। टेम्पलेट का उपयोग करें देखें।
कैसे बताया जाए कि आप किस प्रकार का दस्तावेज़ देख रहे हैं
यह देखने के लिए कि क्या टेम्पलेट (या दस्तावेज़) को शब्द प्रसंस्करण या पृष्ठ लेआउट के लिए सेटअप किया गया है, इसे खोलें। टूलबार में पर क्लिक करें और यह देखें कि दस्तावेज़ मुख्यभाग चुना गया है या नहीं। यदि चुना गया है, तो इसका अर्थ है कि यह एक वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ है। यदि ऐसा नहीं है तो यह पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है।