सम्मिलन बिंदु

सम्मिलन बिंदु टेक्स्ट में एक टिमटिमाती हुई लंबवत रेखा या I-beam है, जो यह दर्शाता है कि आपके द्वारा टाइप किया जाने वाला अगला वर्ण कहाँ पर दिखाई देगा।

सम्मिलन बिंदु को टेक्स्ट पर रखने के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :

  • शब्द प्रसंस्करण दस्तावेज़ के बॉडी टेक्स्ट में : उस स्थान पर क्लिक करें, जहाँ से आप टाइप आरंभ करना चाहते हैं।

  • टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में : चयन करने के लिए ऑब्जेट पर क्लिक करें। यदि ऑब्जेक्ट में पहले से टेक्स्ट है तो ऑब्जेक्ट चुनने के लिए एक बार क्लिक करें, फिर उस टेक्स्ट में क्लिक करें जिसमें आप सम्मिलन बिंदु रखना चाहते हैं।

  • तालिका सेल में : सेल चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर उस स्थान पर क्लिक करें जहाँ से आप टाइप करना चाहते हैं।

सम्मिलन बिंदु को रखने के बाद आप तीर कुँजियों से उसे खिसका सकते हैं।

आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट में सम्मिलन बिंदु नहीं रख सकते हैं। जब आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं, तो टेक्स्ट का पूरा ब्लॉक चुना जाता है और आप इसे बदलने के लिए टाइप करते हैं।