मास्टर ऑब्जेक्ट
मास्टर ऑब्जेक्ट ऐसा टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट होता है जिसे दस्तावेज़ की पृष्ठभूमि पर लगाया जाता है जो अनुभाव में प्रत्येक पृष्ठ पर उसी स्थान पर दिखाई देता है जहाँ इसे जोड़ा गया हो। मास्टर ऑब्जेक्ट का एक उदाहरण वॉटरमार्क है।
मास्टर ऑब्जेक्ट को जोड़ने, सम्पादित करने या हटाने के लिए व्यवस्थित करें > सेक्शन मास्टर (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” मेनू से) चुनें फिर कोई एक विकल्प चुनें।