सेक्शन

सेक्शन वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों को भिन्न हिस्सों में विभाजित करने का तरीक़ा प्रदान करते हैं, जैसे बुक चैप्टर या रिपोर्ट सेगमेंट ताकि कॉन्टेंट के भिन्न हिस्से भिन्न फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग कर सकें। प्रत्येक सेक्शन में, भिन्न पृष्ठ संख्यांकन, हेडर, फ़ुटर और बैकग्राउंड हो सकते हैं।

डिफ़ॉल्ट रूप से, नए ख़ाली वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में सभी पृष्ठ समान सेक्शन का हिस्सा होते हैं जब तक कि आप अपने दस्तावेज़ में और सेक्शन नहीं जोड़ते हैं।

आप पृष्ठ थंबनेल दृश्य में बता सकते हैं कि कौन-से पृष्ठ समान सेक्शन में हैं। पृष्ठ थंबनेल दृश्य (Pages विंडो की बाईं ओर) में कोई पृष्ठ चुनें और उसी सेक्शन में सभी पृष्ठों के पीछे एक बैकग्राउंड रंग दिखाई देता है।