सेक्शन

दस्तावेज़ सेक्शन अध्याय की ही तरह शब्द संसाधन दस्तावेज़ का ही एक भाग होता है जिसपर आप शेष दस्तावेज़ से अलग फ़ॉर्मैटिंग लागू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, सेक्शन में अलग-अलग पृष्ठ संख्यांकन, पृष्ठभूमि इमेज, शीर्षलेख, पादलेख और कॉन्टेंट तालिका हो सकती हैं।

शब्द संसाधन दस्तावेज़ पूरा एक सेक्शन होता है जब तक कि आप विशेष रूप से इसमें अधिक सेक्शन नहीं जोड़ते हैं।

जब आप पृष्ठ थंबनेल दृश्य (Pages विंडो की बाईं ओर) में कोई पृष्ठ चुनते हैं, तो उसी सेक्शन में सभी पृष्ठों के पीछे एक नीला हाईलाइट दिखाई देता है।